Jhansi News: झांसी मंडल के दस रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे फुट ओवर ब्रिज, यात्रियों को होगी अधिक सुविधा
Jhansi News: इन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 3 मीटर चौड़ाई के साथ किया जाएगा, जिससे यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से प्लेटफार्मों के बीच आवागमन कर सकेंगे।;
Jhansi News
Jhansi News: झांसी रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतत विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रमुख स्टेशनों के साथ-साथ कम यात्री आवागमन वाले स्टेशनों पर भी संरचनात्मक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में मंडल के बिजरोठा, बिजौली, दैलवारा, खजरहा, जखौरा, जाखलौन, जीरोन, बुढ़पुरा, माताटीला और कोटरा स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 3 मीटर चौड़ाई के साथ किया जाएगा, जिससे यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक रूप से प्लेटफार्मों के बीच आवागमन कर सकेंगे। इन कार्यों के लिए वर्क आईडी भी जारी कर दी गई है, और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।मंडल में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है, जिसके फलस्वरूप कई स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की संख्या में वृद्धि हुई है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी दिशा में झांसी मंडल द्वारा छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इन 10 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।