Jhansi News: एनसीआरईएस ने धूमधाम से मनाया 23वां स्थापना दिवस, रेलवे चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बांटे गए फल

Jhansi News:;

Update:2025-02-26 18:58 IST

Jhansi News: (Image From Social Media)

Jhansi News: एनसीआरईएस के 23 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे चिकित्सालय के मरीजों को फल वितरण का आयोजन मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरूप मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं मंडल चिकित्साधिकारी अभिनव निरंजन भी मौजूद रहे ।

मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ का 23 वां स्थापना दिवस स्थापना सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे चिकित्सालय के सभी मरीजों को फल वितरण किया गया हैं । गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि स्थापना दिवस के दौरान मंडल की सभी 15 शाखाओं के द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में जाकर कर्मचारियों की समस्याओं को संग्रहीत किया गया हैं और लगभग 65 प्राप्त हुई हैं जिनके त्वरित निस्तारण हेतु कार्रवाई की जा रही हैं।

मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीआरईएस के महामंत्री आर पी सिंह का केवल एक ही उद्देश्य हैं कि एनसीआरईएस हर कर्मचारी की पहुंच में हो ओर उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए, इसलिए प्रत्येक वर्ष संघ स्थापना दिवस को कर्मचारियों के लिए समर्पित किया गया हैं।

इस दौरान टी पी सिंह, अशोक त्रिपाठी, महेंद्र सेन, एन के त्रिपाठी, विवेक चड्ढा, श्रीमती दीक्षा सिंह गुर्जर, श्रीमती प्रिंसी सिंह, श्रीमती दीपा सिंह, कुमारी रक्षा शर्मा, श्रीमती नंदा, इंद्रविजय सिंह, संजीव नायक, कामता साहू, घनश्याम, सुरेश मीना, राघवेंद्र तिवारी, एस के त्रिवेदी, मनोज बघेल, के एस शुक्ला, सुभाष चंद्र बोस, अश्वनी गोस्वामी, गौरव श्रीवास्तव, आशीष कनौजिया, जगदीश सैन्य, राजेंद्र परिहार, रामरूप मीना, प्रफुल खरे, मो सलमान, मोहम्मद जाहिद, अजय वर्मा, फैजान उल्लाह, राजीव कश्यप, राजेंद्र मीणा, नील जॉन, बिमलेश पाण्डेय, वासुदेव, इरफान अली, सिकंदर खान, शाहनवाज अहमद, अरविंद दीक्षित, कुलदीप राजपूत, सत्येंद्र जोशी, पंकज साहू के साथ लगभग 100 से अधिक पदाधिकारियों उत्साह और जोश के साथ वितरण में उपस्थित रहे ।

Tags:    

Similar News