Jhansi Accident News: देख काँप उठे लोग, कुंभ से लौट रहे थे पति-पत्नी सहित परिवार, हादसे ने छीन ली जिंदगियां

Jhansi News Today: पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुआ हाल है।;

By :  Admin 2
Update:2025-02-28 15:42 IST

Jhansi News Today Road Accident Died Husband and Wife 

Jhansi News: झांसी में कुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें पति पत्नी सहित साले और सरेज की दर्दनाक मौत ही गई। घटना सुबह की है जिसमें कार असंतुलित होकर ट्रक जा घुसी। तीन ने मौके पर दम तोड़ा और एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में आखरी सांस ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुआ हाल है।

झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे ने बताया कि सूरत निवासी जगदीश भाई अपनी पत्नी कैलाशी बेन, साले विपिन भाई और उसकी पत्नी भावना बेन और भतीजी मिनी के साथ अपनी कार GJ14AC9796 से शिवरात्रि पर कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। शुक्रवार वह प्रयागराज से वापस सूरत जा रहे थे। जैसे ही वह सुबह चार बजे चिरगांव थाना क्षेत्र के हाइवे पर पहुंचे तो उनकी कार किसी कारण असंतुलित हो गई। जिस कारण कार एक ट्रक में जा घुसी। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

कार में सभी बुरी तरह फंसे हुए थे। जिसमें जगदीश उनकी पत्नी कैलाशी और साले विपिन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वह बुरी तरह कार में फंसे हुए थे। क्रेन को बुलाकर शवों को बाहर निकाला गया। और घायल भावना और मिनी को इलाज के लिए झांसी मेडिकल भारती कराया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गए था। इंपैक्टर तुलसीराम पांडे ने बताया कि हादसे होने के बाद उनके साथ कुंभ से वापस आने वाले और सुरत निवासियों की लगभग बीस गाड़ियां रुक गई थीं। जिसमें कुछ लोग इनके परिचित भी थे। और उन्होंने ने उनकी शिनाख्त भी की और अस्पताल लेकर भी गए। जानकारी के अनुसार ग्वालियर में इलाज के दौरान साले की पत्नी भावना ने भी दम तोड़ दिया है।

Tags:    

Similar News