Jhansi News: समथर क्षेत्र में दुग्ध वाहन ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंदा, मौत

Jhansi News: शुक्रवार को समथर क्षेत्र के ग्राम बुढे़रा घाट में आंगनवाड़ी में पढ़ाई करने जा रहे 4 बर्षीय बच्चे को एक दूध वाहन ने टक्कर मार दी‌, उसकी की मौत हो गई।;

Update:2025-02-28 19:41 IST

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: शुक्रवार को समथर क्षेत्र के ग्राम बुढे़रा घाट में आंगनवाड़ी में पढ़ाई करने जा रहे 4 बर्षीय बच्चे को एक दूध वाहन ने टक्कर मार दी‌, उसकी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, वाहन को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बुढ़ेराघाट निवासी राकेश पाल का 4 बर्षीय पुत्र राजाभैया, गांव की ही आंगनवाड़ी में पढ़ने जाता था। प्रतिदिन की भांति वह घर से आंगनबाड़ी के लिए निकलकर रास्ते में जा ही रहा था कि तभी दूध वाहन के चालक ने उसमें जोरदार टक्कर मारकर रौंद दिया। जिससे बच्चा सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

तत्काल घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। उन्होंने निजी वाहन से राजा भैया को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

बताया कि राकेश पाल के दो बच्चे हैं, छोटा राजाभैया, जिसके साथ हादसा हुआ और बेटी काजल की उम्र करीब 7 बर्ष है। वह खेती किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करता है, बच्चे की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

Tags:    

Similar News