चोटीकटवा के बाद अब दाढ़ी कटने से दहशत, पढ़ें क्या है मामला

रठ में चोटी कटने का मामले रोजाना सामने आ रहा है। अब दाढ़ी कटने का मामला भी सामने आया। सरधना के एक कस्बे में बाहर सो रहे व्यक्ति की दाढ़ी काट दी। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

Update:2017-08-14 20:20 IST

मेरठ: मेरठ में चोटी कटने का मामले रोजाना सामने आ रहा है। अब दाढ़ी कटने का मामला भी सामने आया। सरधना के एक कस्बे में बाहर सो रहे व्यक्ति की दाढ़ी काट दी। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला

कस्बे के मौहल्ला बेलदारान निवासी कल्लू सलमानी ने बताया कि वह कस्बे में घर के बाहर सो रहा था। उसी समय कोई दाढ़ी काटकर फरार हो गया। उसने बताया कि चारपाई के पास कुछ आहट महसूस हुई थी। आंख खुलने पर सामने देखा तो नीली रंग की आंखों वाला व्यक्ति सामने था। उसे टोका तो वह फरार हो निकला। कुछ देर बाद देखा तो उसकी दाढ़ी कटी हुई उसकी चारपाई पर पड़ी थी। कल्लू ने शोर मचाने पर दर्जनों लोग जमा हो गए।

पुरुषों में भी खौफ

-मेरठ में रोजाना चोटी कटने के मामले से दहशत का माहौल पहले से है। लेकिन इस घटना के बाद अब पुरुषों में भी दाढ़ी कटने को लेकर दहशत है। लोगों ने घरों के बाहर दरवाजों पर नीम की पत्तियां, हल्दी की थाप आदि टोटका शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News