Agra Violence: अब भयानक पत्थरबाजी ताजगंज में, छोटी सी बहस ने लिया हिंसा का रूप

Agra Latest News : उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में बाइक टकराने के बाद दो गुटों में बहस-बाजी के बाद जमकर पथराव हुआ। इस हिंसा (Agra Violence) को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Written By :  Rajat Verma
Update:2022-06-06 09:23 IST

आगरा में पथराव (प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया)

Agra Violence : आगरा के ताजगंज इलाके में एक मामूली से बात को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए, जिसके चलते मामले ने हिंसा व पत्थरबाजी का रूप ले लिया। हिंसा की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल की मदद से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के मुताबिक यह घटना मामूली बाइक टकराने से शुरू हुई जिसमें दो लोगों के बीच शुरू हुई कहा-सुनी ने दो समुदायों के बीच विवाद की शुरुआत की। इस दौरान इलाके में दोनों समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई लेकिन मामले को काबू ले लिया गया है। 

इस वजह से शुरू हुई बहस

घटना को लेकर बताया जा रहा है ताजगंज इलाके में सड़क निर्माण का काम चलने की वजह से सड़क पर ठीक प्रकार से बाइक निकालने की जगह नहीं बची थी और इसी के चलते बाइक निकाल रहा एक शख्स दूसरे से जा टकराया। बाइक टकराने के बाद दोनों के बीच पहले तो जमकर कहा-सुनी हुई लेकिन बाद में इस मामूली सी बात ने हिंसक रूप धर लिया और देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हाताल पर नियंत्रण पाया।

कानपुर हिंसा (Kanpur Violence)

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों पहले कानपुर और अब आगरा में घटित हुई हिंसा और पत्थरबाजी की घटना ने साम्प्रदायिक तनाव को बढ़ाया है। प्रदेश में कुछ ही दिनों के भीतर घटित हुई इन दो गंभीर घटनाओं के चलते बहरहाल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। लेकिन बावजूद इसके ऐसी साम्प्रदयिक हिंसा की घटनाएं प्रदेश, व्यवस्था और वर्तमान स्थिति पर बहुत बड़ा प्रहार करती हैं।

इन दो घटनाओं के अतिरिक्त देश में जारी मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर पहले से ही साम्प्रदायिक तनाव की कई खबरें सामने आती रही हैं। ऐसे में कानपुर और आगरा में घटित हुई हिंसा और पत्थरबाजी की यह घटनाएं उत्तर प्रदेश समेत पुरे देश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ सकती हैं।

Tags:    

Similar News