Jaunpur News: तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ, मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर की शुरुआत

Jaunpur News: मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिले में वीर शहीदों के परिजनों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है;

Update:2025-03-10 22:19 IST

Jaunpur News: जिले मे शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कल किया गया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू भी मौजूद है। इस मौके पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जिले में वीर शहीदों के परिजनों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है तथा हमें भी उनकी प्रतिभा को देखने का अवसर मिल रहा है। इसके माध्यम से पौराणिक स्थानों की भी जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने पूरी तन्मयता के साथ इस कार्यक्रम को कराने में अपना योगदान दिया है। इस कार्यक्रम को भव्यरूप देने में उन्होंने जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी.

इनको किया गया सम्मानित

महोत्सव की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजनों के सम्मान से की गई इसमें प्रमोद मिश्रा, जय प्रकाश, रमाकांत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, अनिल सिंह, तीर्थराज, सुरेश यादव, मुकेश कुमार, देवमणि, प्रगति कुमार सिंह आदि सहित अन्य के साथ ही जिले के कला, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें श्वेता और प्रियांशी की मनमोहक राम भजन प्रस्तुति ने संपूर्ण वातावरण को राममय कर दिया। उसके बाद शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी, कार्यक्रम सहित स्थानीय कलाकारों सत्यांशु पटेल, चिंटू सरगम, विनोद शुक्ला आदि द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी । इस मौके पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार समेत अन्य अधिकारी क्षेत्रीय जन तमाम नेतागण भी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News