Jaunpur Crime News: चलती बारात में दूल्हे के पिता से कैश भरा बैग छीनकर बदमाश हुए फरार

Jaunpur News: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात शाहगंज के ही एक होटल शाहगंज पैलेसमें आई हुई एक बारात में दूल्हे के पिता का बाइक छीन कर फरार हो गए बैग में 2लाख 70हजार रुपए थे;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-03-07 13:52 IST

Jaunpur News Today Miscreant Escaped After Snatching The Bag Full of Cash From the Groom Father

Jaunpur News: जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार रात शाहगंज के ही एक होटल शाहगंज पैलेसमें आई हुई एक बारात में दूल्हे के पिता का बाइक छीन कर फरार हो गए बैग में 2लाख 70हजार रुपए थे मामले में क्षेत्राधिकार अजीत सिंह ने कहा मामले की जांच चल रही हैजानकारी के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ रोड पर शाहगंज पैलेस में आजमगढ़ के सरायमीर से ज्ञानचंद जायसवाल ने अपने बेटे की बारात लेकर आई थी।

मंडी रोड से शाहगंज पैलेस की तरफ सभी बाराती आ ही रहे थे कि तभी घात लगाए बदमाशों ने ज्ञानचंद जायसवाल जो की दूल्हे के पिता है उनसे उनका बैग छीनकर फरार हो गए। ज्ञानचंद ने बताया कि "बारात हमारी चल रही थी, बारात के पीछे औरतें थी उसके पीछे हम लोग, तीन चार रिश्तेदार हम वो साथ में हाथ में छोटा सा बैग कैश भरा हुआ लेके चल रहे थे। तीन आदमी बाइक से आए हैं, कब उतरा एक आदमी हम देखे नहीं लेकिन मेरी बैग छीना और तत्काल पीछे से गाड़ी पे बैठकर भागने लगे । हमारे एक रिश्तेदार ने दौड़ाया, लेकिन इतने में बदमाश फरार हो चुके थे " ।

पुलिस कर रही ख़ाना पूर्ती

उन्होंने कहा कि पुलिस आयी वही अपना खानापूर्ति कर रही हैं, लिख पढ़ के ले गयी हैं,अब क्या कहें? कानून व्यवस्था के बारे में हम खुद ही पीड़ित हैं। मामले में क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News