Aligarh news: गरीबों के चावल की हो रही लूट, आपूर्ति विभाग देख रहा तमाशा!

Aligarh news: टप्पल थाना पुलिस ने कुराने के नजदीक 275 कुंतल चावल लदी ट्रक संख्या यूपी 81 बीटी 5751 को पकड़ा। गाड़ी को अकेला देख पुलिस ने गाड़ी चालक तथा परिचालक के विषय में जानकारी ली तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।;

Update:2023-02-19 15:41 IST

File Photo of rice loaded truck caught by Police (Pic: Newstrack) 

Aligarh news: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को राशन वितरण करने के लिए लगातार सप्लाई बनाए रखने की कोशिश की जाती है लेकिन जिले के अधिकारियों की उदासीनता इसमें पलीता लगाने का काम करती दिखाई देती है। सरकार के द्वारा चावल वितरण प्रक्रिया में राशन माफिया अपना हथकंडा निकाल ही लेते हैं। आपूर्ति विभाग इन चावल माफियाओं के सामने हर बार नतमस्तक दिखाई देता है। हाल ही में चावल माफिया का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के उपरांत भी कोई कार्रवाई नहीं होना इसकी बानगी भर है।

पुलिस ने पकड़ा चावल लदा ट्रक

टप्पल थाना पुलिस ने कुराने के नजदीक 275 कुंतल चावल लदी ट्रक संख्या यूपी 81 बीटी 5751 को पकड़ा। गाड़ी को अकेला देख पुलिस ने गाड़ी चालक तथा परिचालक के विषय में जानकारी ली तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जानकारी के मुताबिक ड्राइवर व उसका सहयोगी ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस सरकारी चावल सहित ट्रक को थाना टप्पल लेकर पहुंची और इस विषय में एसडीएम खैर को अवगत कराया। इसकी सूचना आपूर्ति विभाग को दी गई लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति विभाग की ओर से चावल माफियाओं पर शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है। अभी तक आपूर्ति विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है और ट्रक वैसे ही थाने में खड़ा है।

पिछली बार भी पकड़ा गया था चावल से लदा ट्रक

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी एक ट्रक खैर थाने की पुलिस ने 300 कुंटल चावल के साथ पकड़ा गया था लेकिन उसमें आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से मामला दबा दिया गया था। इन ट्रकों का मालिक सिकंदराराऊ का एक राशन माफिया बताया जाता है, जिसपर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है। चावल की गाड़ी पकड़ी जाने के बाद चावल माफिया अनाज की मंडी से गेट पास बनवा लेते हैं, जबकि सिकंदराराऊ मंडी में चावल की खरीद-फरोख्त भी नहीं होती है, ऐसे में साफ़ दिखता है कि सिकंदराराऊ मंडी में बैठे अधिकारी इसमें लिप्त नजर आते हैं तथा इससे चावल माफियाओं के हौसले और ज्यादा बुलंद रहते हैंl 

Tags:    

Similar News