Shravasti News: एसएसबी जवान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत

Shravasti News: कर्नाटक के मूल निवासी 24 वर्षीय यलप्पा हंजनाट्टी 62वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान यलप्पा हंजनाट्टी अपने कमरे से कुछ सामान लेने गया था।;

Update:2025-01-26 19:22 IST
shravasti news

Shravasti News: जिले में एसएसबी 62वीं वाहिनी भिनगा में तैनात एसएसबी जवान रविवार सुबह अचानक हार्ट अटैक आया गया। जिसके बाद साथी जवानों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में जवान को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची भिनगा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने परिजनों को यह दुखद जानकारी दे दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कमरे से सामान लेने गया था जवान

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के मूल निवासी 24 वर्षीय यलप्पा हंजनाट्टी 62वीं वाहिनी में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह ड्यूटी के दौरान यलप्पा हंजनाट्टी अपने कमरे से कुछ सामान लेने गया था। तभी अचानक उसे रास्ते में ही हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद यलप्पा हंजनाट्टी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। एसएसबी जवान यलप्पा हंजनाट्टी के अचानक बेहोश होने की जानकारी होने के बाद साथी जवानों में कोहराम मच गया।

आनन-फानन में एसएसबी जवान को संयुक्त जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद यलप्पा हंजनाट्टी को मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत होने के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसएसबी जवान की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रथमदृष्टया मौत का कारण ह्दयाघात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। हालांकि पुलिस एसएसबी जवान की मौत का कारण हार्ट अटैत बता रही है। लेकिन कुछ लोग इस घटना को संदिग्ध भी बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News