Meerut News: इलाके में खौंफ पैदा करने के लिए युवक की बेरहमी से पिटाई,दो गिरफ्तार
Meerut News: एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमले के अलावा एससी-एसटी एक्ट की धारा भी लगाई गई हैं।;
Meerut News (Image From Social Media)
Meerut News: शहर के थाना लोहियानगर क्षेत्र में एक युवक की कुछ युवको द्वारा महज इसलिए बेरहमी के साथ पिटाई कर उसका वीडियों वायरल कर दिया गया क्योंकि युवक इलाके में अपने गैंग का खौंफ पैदा करना चाहते थे। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें पांच एक युवक की बेरहमी के साथ पिटाई करते दिख रहे थे। वीडियों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जिस युवक की पिटाई हो रही है वह परतापुर के शताब्दीनगर क्षेत्र के रिठानी का रहने वाला विनय है। विनय के पिता ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नई बस्ती लल्लापुर निवासी सनी और उसके साथ अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दो महीने पहले विनय और उसके साथियों ने सिकन्दर की बेरहमी से पिटाई कर उसका वीडियों वायरल किया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपियो ने सात मार्च को लोहिया नगर में विनय को अगवा कर लिया। इसके बाद एक खेत में ले जाकर उसकी बेरहमी के साथ पिटाई की। इसके बाद क्षेत्र में अपना आंतक फैलाने और वर्चस्व कायम करने के लिए आरेपियों ने पिटाई के इस वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमले के अलावा एससी-एसटी एक्ट की धारा भी लगाई गई हैं। घटना में शामिल सिकन्दर और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार पकड़े गये युवक आपराधिक प्रवत्ति के हैं। इनमें सनी पर पूर्व में तीन और अखिलेश पर चार मुकदमें दर्ज हैं।