GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 15वीं मंजिल से लगायी छलांग, जांच में जुटी पुलिस

Noida News: थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर में (फ्लैट नंबर 2004) में संजय सिंह रहते थे।;

Update:2025-03-10 17:27 IST
noida news

Noida News: जिले के नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसाइटी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब जीएसटी विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोसाइटी की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि डिप्टी कमिश्नर कैंसर से पीड़ित थे। वह कैंसर के अंतिम स्टेज में थे जिसके चलते वह काफी दिनों से तनाव में थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी के ई टावर में (फ्लैट नंबर 2004) में संजय सिंह रहते थे। वे दो साल से गाजियाबाद में जीएसटी विभाग तैनात थे। गाजियाबाद में वह विभागीय सुप्रीम कोर्ट संबंधी कार्य देख रहे थे। एक हफ्ते पहले ही खंड दो का चार्ज मिला था। सोमवार को संजय सिंह ने अचानक 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

डिप्टी कमिश्नर के छलांग लगा देने के बाद इलाके में कोहराम मच गया। संजय सिंह के आत्महत्या करने के बाद विभाग में उनके साथी भी दुखी हैं। विभाग के साथी कर्मचारियों का कहना है कि सुधीर का व्यवहार बेहद सरल व सौम्य था। संजय सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। उनका एक बेटा गुरूग्राम तो दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा में स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है।

परिजनों ने बताया कि संजय सिंह काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। कैंसर के लास्ट स्टेज में होने के कारण वह काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News