Noida: आसमान में छाए धुएं के गुबार, कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Noida News: नोएडा की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने में दमकल कर्मी जुटे हैं।;
Fire in Noida: नोएडा स्थिति एक कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। आसमान में धुएं के गुबार नजर आए। मौके पर आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। फिलहार अनुमान लगाया जा रहा है कि आग वायरिंग में फॉल्ट के कारण लग सकती है। इसके साथ ही अभी तक आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है। पुलिस आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की एक कूलर बनाने की फैक्ट्री स्थित है। सोमवार दोपहर अचानक कंपनी के पिछले हिस्से में आग लग गई, और कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल टीम ने पास की कंपनियों की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो और कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। अभी भी आग में काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर 20 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
पुलिस ने इलाके के सभी फैक्ट्रियों का खाली करा लिया है। आग से करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है। कुल तीन फैक्ट्रियां आग की चपेट में जलकर खाक हो गई। मौके पर डीसीपी सेंट्रल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।