IAS Daughter Suicide: पूर्व IAS की बेटी ने 29वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

IAS Daughter Suicide: नोएडा में पूर्व आईएस की बेटी ने आत्महत्या कर ली है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-02 09:31 IST

IAS Daughter Suicide

IAS Daughter Suicide: रविवार को पूर्व आईएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफ़ा की बेटी रिधा मुस्तफ़ा ने नोएडा सेक्टर 128 में JP टाउनशिप सोसाइटी की 29 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुँच गई थी। शव को कब्जे में ले लिया गया। साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

नोएडा के जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहती थी युवती

जिस पूर्व आईएस अधिकारी की बेटी ने आत्महत्या की वो नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी विशटाउन सोसाइटी में रहती थी। युवती ने वहीं पर एक बिल्डिंग के 29वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवती रिधा मुस्तफा पूर्व आईएस अधिकारी की बेटी थी। इस घटना के बाद पूरे सोसाइटी में खलबली मच गई। लोग दहशत में आ गए। पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। और पुलिस ने युवती से जुड़े सारे संबंधों से जांच पड़ताल करनी शरू कर दी है।

1995 बैच के आईएएस थे पिता

मोहम्मद मुस्तफा जोकि 1995 बैच के अधिकारी है उन्होंने इसी साल जून में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। कल बेटी के मौत के बाद पूरे परिवार को गहरा आघात पहुंचा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस सोसायटी और टावर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देख रही है। वही सोसाइटी में घटना के वक्त तैनात सिक्यूरिटी गार्ड्स से भी पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News