Aligarh News: पीएम मोदी और सीएम योगी समेत केंद्रीय मंत्रियों पर अमर्यादित टिप्पणी, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने दी तहरीर

Aligarh News: आरिफ अमन नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाना क्वार्सी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।;

Update:2023-03-11 11:42 IST

देश के प्रधानमंत्री और CM योगी समेत केंद्रीय मंत्रियों पर अमर्यादित टिप्पणी (photo: social media )

Aligarh News: अलीगढ़ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं पर फेसबुक के जरिए अमर्यादित टिप्पणी की गई है। अमर्यादित टिप्पणी आरिफ अमन नाम के व्यक्ति द्वारा अलीगढ़ यूपी 81 और अब न्याय होगा नामक प्लेटफार्म पर की गई है अमर्यादित टिप्पणी की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी के द्वारा आरिफ अमन नाम के व्यक्ति के खिलाफ थाना क्वार्सी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश लोधी अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना क्वार्सी में पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहां है कि अलीगढ़ में एक मुस्लिम समाज के युवक आरिफ ने सोशल मीडिया की साइड यूपी 81 और अब होगा न्याय नामक सोशल साइट पर एक पोस्टर अपलोड किया है। पोस्टर की हेडिंग ''यह है बीजेपी के बलात्कारी आतंकवादी और घोटालेबाज'' नाम दिया गया है। इस पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कुलदीप सेंगर, हेमंत बिस्वा, शुभेंदु अधिकारी, प्रज्ञा ठाकुर,वानर्ड एन मराक, टिंकू भार्गव, तालिब हुसैन, कपिल मिश्रा, को लेकर अमर्यादित टिप्पणी फेसबुक के जरिए की गई है।

 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगे हरेन पंड्या हत्याकांड फर्जी डिग्री टाफेल स्कैन का दोषी बताया है। अमित शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर इशरत जहां फर्जी एनकाउंटर का दोषी बताया है, स्मृति ईरानी को जमीन घोटाला फर्जी डिग्री बेटी के नाम बार रेस्टोरेंट का अवैध लाइसेंस दिलाने का आरोप लगाया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दंगे का आरोपी हेट स्पीच देने का आरोपी जल जीवन मिशन का आरोपी बताया है। कुलदीप सेंगर को नाबालिग से रेप पीड़ित के घरवालों की हत्या का आरोपी बताया है, हेमंत विश्वा श्रद्धा स्कैम और जल आपूर्ति घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है, शुभेंदु अधिकारी शारदा स्कैम में शामिल और नारदा इस कैंप का मुख्य आरोपी बताया है, प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवाद में शामिल मालेगांव ब्लास्ट की मास्टरमाइंड बताया है, वर्नाड एन मराक, को सेक्स रैकेट और अवैध विस्फोटक मामले का आरोपी बताया हैं, टिंकू भार्गव को आपराधिक पृष्ठभूमि चांदी कारोबारी की गर्दन काटने का आरोपी बताया है। तालिब हुसैन लश्कर ए आतंकवादी j&k बीजेपी आईटी सेल का प्रमुख पाक से संबंध रखने वाला बताया है। कपिल मिश्रा दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी हेट स्पीच देने का एक्सपर्ट बताया है। इस तरीके का पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

युवक के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग

वायरल करने वाले युवक का नाम आरिफ जनाम बताया जा रहा है। इस युवक के द्वारा यह पोस्ट अलीगढ़ यूपी 81 और अब होगा न्याय नामक सोशल मीडिया पर पोस्टर अपलोड किया है। पोस्टर की हेडिंग है, बीजेपी के बलात्कारी आतंकी और घोटालेबाज। इस तरीके की भाषा इस पोस्टर में लिखी गई है जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला है और सरकार इस पोस्टर को अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश मोदी ने कहा है कि अगर युवक के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

सीओ तृतीय शिव प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा थाना क्वार्सी में एक तहरीर दी गई है तहरीर में आरोप लगाया गया है कि एक युवक के द्वारा देश के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है तहरीर ले ली गई है जांच की जा रही है जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News