Aligarh News: मां और भाइयों के साथ हुआ कुछ ऐसा, लड़की ने फांसी लगा कर दे दी जान
Aligarh News: परिजनों ने जब दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उनकी बेटी का शव फंदे से लटक रहा था, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने गांव के अंदर दो पक्षों में झगड़ा होने और युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी।;
Aligarh News: दादों थाना क्षेत्र के गांव कसेर में एक वर्ष पूर्व गांव की ही एक युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद एक दबंग लड़का गांव में वापस आया और जब उसने युवती की बाइक युवती के घर के आसपास जाने पर आपत्ति जताई तो उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती के परिजनों को बेरहमी से पीटा और लहूलुहान कर दिया। दबंग लड़के द्वारा पीड़ित युवती की मां और भाइयों पर की गई मारपीट से आहत होकर 16 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दो पक्षों में झगड़े के बाद युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और फंदे पर लटकी युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने मारपीट में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है। घायल युवती मंजू ने बताया! कि उसी गांव में रहने वाले पड़ोसी लड़के ने एक साल पहले उनकी 16 वर्षीय बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जब बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर परिजनों को लगी तो आरोपी लड़का गांव छोड़कर दूसरी जगह चला गया, जहां से एक साल बाद जब आरोपी लड़का गांव लौटा तो वह पीड़ित लड़की के घर के बाहर बाइक पर घूम रहा था। लड़के को घर के बाहर बाइक पर घूमते देख लड़की के परिजनों ने विरोध किया तो पड़ोसी लड़के और उसके परिजनों को बाइक पर घूमना पसंद नहीं आया।
पड़ोसी लड़के ने अपने करीब दो दर्जन लोगों के साथ मिलकर पीड़ित लड़की के परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद परिजन लड़की को घर पर अकेला छोड़कर गांव से भाग गए। मारपीट में लड़की की मां मंजू और उसके तीन बेटे खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच दबंग लड़के द्वारा की गई पिटाई की घटना से आहत लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घायल परिजन जब घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था।
परिजनों ने जब दरवाजा खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उनकी बेटी का शव फंदे से लटक रहा था, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने गांव के अंदर दो पक्षों में झगड़ा होने और युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी छर्रा महेश कुमार ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर केसर गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दादों पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे! जहां परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि 16 वर्षीय युवती प्रियंका पुत्री पृथ्वीराज ने फांसी लगा ली है। घटना के बाद युवती को मरणासन्न अवस्था में उपचार के लिए सीएचसी छर्रा लाया गया! जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक युवती का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। सीओ का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।