अखिल भारतीय प्राइज मनी कबड्डी प्रतियोगिता,शिरकत करेंगे CM योगी व रमन सिंह

खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह होंगे।

Update: 2018-12-03 15:56 GMT

गोरखपुर:खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह होंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को शिल्ड व दो लाख उप विजेता टीम को शील्ड वह एक लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50,000 दीया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश से कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है और अभी तक 16 मैचों को संपन्न कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें ......रोमांचक मुकाबले में हारी भारतीय कबड्डी टीम, द. कोरिया ने पहली बार हराया

प्रथम अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में रुड़की एसएसबी, इंडियन तिब्बत सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जाट रेजीमेंट, बिहार इंडियन, नेवी बीएसएनएल, की टीमों ने हिस्सा लिया है। इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन तक कुल 16 मैच हो चुके हैं। जिसमें आज यूपी बनाम बीएसएनल का मैच हुआ जिसमें यूपी को 46 बीएसएनएल को 26 अंक मिले जिसमें यूपी की टीम विजयी रही। सीआरपीएफ 23 व आइटीबीपी 47 के अंतर से आइटीबीपी की टीम ने जीत हासिल किया पीजीआई रुड़की 23 व इंडियन नेवी 42 के अंतर से इंडियन नेवी ने जीत हासिल किया है।

यह भी पढ़ें ......​​CM योगी हैं कबड्डी के फैन, प्रदेश सरकार देगी ग्रामीण खेलों को तरजीह

इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कबड्डी संघ के प्रदेश सचिव राजेश सिंह ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया इसमें विजेता टीम को दो लाख तक का पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में फाइनल मैच के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह उत्तर प्रदेश के निदेशक आरपी सिंह आदि मौजूद रहेंगे यह पहला मौका होगा जब कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के मुखिया खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे।

यह भी पढ़ें ......​​भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर जीती एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप

Tags:    

Similar News