इलाहाबाद हाईकोर्ट: चीफ जस्टिस ने 19 अपर न्यायाधीशों को दिलायी शपथ

Update: 2017-09-22 13:56 GMT
मुख्य सचिव सहित अधिकारियों को HC का कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न दर्ज हो FIR

इलाहाबाद: हाईकोर्ट में नवनियुक्त 19 अपर न्यायमूर्तियों को शुक्रवार (22 सितंबर) को चीफ जस्टिस ने चीफ जस्टिस कोर्ट में शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह 2.30 बजे मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में सभी न्यायमूर्तियों के अलावा न्यायिक अधिकारी, नवनियुक्त जजों के परिवारीजन व भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह का सर्किट टीवी के जरिए सजीव प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी थी। न्यायकक्ष खचाखच भरा था और बाहर भी बड़ी संख्या में वकीलों की भीड़ मौजूद थी।

इन्होंने ली शपथ

शपथ लेने वाले 19 नए अपर न्यायमूर्तियों में जस्टिस राजीव जोषी, जस्टिस राहुल चतुर्वेदी, जस्टिस सलिल कुमार राय, जस्टिस जयंत बनर्जी, जस्टिस राजेष सिंह चैहान, जस्टिस इरषाद अली, जस्टिस सरल श्रीवास्तव, जस्टिस जहांगीर जमषेद मुनीर, जस्टिस राजीव गुप्ता, जस्टिस सिद्धार्थ, जस्टिस अजीत कुमार, जस्टिस रजनीष कुमार, जस्टिस अब्दुल मोईन, जस्टिस दिनेष कुमार सिंह, जस्टिस राजीव मिश्रा, जस्टिस विवेक कुमार सिंह, जस्टिस चन्द्रधारी सिंह, जस्टिस अजय भनोट एवं जस्टिस नीरज तिवारी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News