अम्बेडकरनगर में एनकाउंटरः ताबड़तोड़ गोलियों से गूंजा जिला, एक सिपाही घायल

जिले की पुलिस से बदमाशों के मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। बुधवार की शाम लगभग आठ बजे थाना कटका पुलिस टीम द्वारा सेमरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान काली पल्सर बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। ;

Update:2021-01-27 23:03 IST
अम्बेडकरनगर: पुलिस व बदमाशो में मुठभेड़, ताबड़तोड़ चली गोलियां, एक सिपाही घायल

अम्बेडकरनगर: जिले की पुलिस से बदमाशों के मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। बुधवार की शाम लगभग आठ बजे थाना कटका पुलिस टीम द्वारा सेमरा मोड़ पर चेकिंग के दौरान काली पल्सर बाइक सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस टीम द्वारा जब उनका पीछा किया गया तो सेमरा मोड़ से दुल्हूपुर मोड़ के पास दाहिने मुड़ते हुए बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई। इसके बाद बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गयी जिससे सिपाही कृष्णानन्द के पैर में गोली लग गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में लूट के आरोपी जीशान उर्फ अशरफ पुत्र मोहम्मद अजीम निवासी हरसँभार थाना हंसवर के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उसके दोनों साथी उजमान सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी एवं अजफर पुत्र असलम निवासीगण अमोला बुजुर्ग थाना कटका को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से 26700/- रुपये नगद , चार मोबाइल , एक मोटरसाइकिल काली पल्सर (GJ 06 HE 2321) , तीन तमंचा 315 बोर , तीन जिन्दा कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें: अवध के लाल मयंक दुबे की फिल्म का पोस्टर लांच, जबरदस्त एक्शन में आएंगे नजर

पूर्व हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश

घायल जीशान उर्फ अशरफ एवं घायल आरक्षी कृष्णनन्द को सीएचसी सेमरा में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि यह अपराधी कटका थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई लूट की घटना में शामिल थे। अभी इनका कोई आपराधिक इतिहास सामने नही आ सका है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घायल जीशान खुद को टॉप टेन अपराधी खान मुबारक का भतीजा बताता था। उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

मनीष मिश्रा

ये भी पढ़ें: 50 हजार नौकरीः कानपुर वालों को रोजगार का मौका, लेदर पार्क करेगा सपने साकार

Tags:    

Similar News