चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच CM अखिलेश का बुंदेलखंड दौरा, बदहाल क्षेत्र को मिलेंगी सौगातें

राजनीतिक हलकों में उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है। सपा री स्थानीय यूनिट उन्हें एक पत्र देकर महोबा या चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील करेगी। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने भी उन्हें पत्र भेजकर महोबा से चुनाव लड़ने की अपील की है।

Update:2016-12-27 13:57 IST

महोबा: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को बुंदेलखंड के दौरे पर होंगे। सीएम यहां महोबा में एक सोलर पॉवर प्लांट का उद्धघाटन करेंगे। जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय यूनिट उन्हें यहां से चुनाव लड़ने के लिए एक पत्र सौंपेगी।

चुनाव लड़ने की अटकलें

-बुंदेलखंड से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच उनका महोबा दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

-कई सालों से दैवी आपदाएं झेल रहे इस जिले को अखिलेश यादव ने कई सौगातें दी हैं।

-बुधवार को मुख्यमंत्री यहां पनवाड़ी क्षेत्र के कुनकुआ गांव में एक सोलर पॉवर प्लांट का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

-इससे पहले उन्होंने चरखारी में तालाबों का गहरीकरण और पुनर्निर्माण का काम कराया है।

-बुंदेलखंड के महोबा से सीएम अखिलेश यादव का खास लगाव माना जाता है।

-गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए यहां उनका यह छठा दौरा है।

किसानों का समर्थन

-शायद यही वजह है कि राजनीतिक हलकों में उनके यहां से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है।

-इसी कड़ी में सपा की जिला कार्यकारणी उन्हें एक पत्र देकर महोबा या चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील करेगी।

-बुंदेलखंड किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने भी पत्र भेजकर सीएम अखिलेश यादव से महोबा से चुनाव लड़ने की अपील की है।

-किसान यूनियन ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ते हैं, तो उसके 80 हजार कार्यकर्ता उनका समर्थन करेंगे।

बना राजनीति का केंद्र

-ध्यान देने की बात है कि बुंदेलखंड इस समय प्रदेश की राजनीति का गढ़ बन गया है, लेकिन इसकी बदहाली और क्षेत्र के विकास पर सब खामोश हैं।

-पीएम नरेंद्र मोदी भी बुंदेलखंड पर चिंता जता रहे हैं, तो कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी महोबा में आपदाओं की पीड़ा पर मरहम लगाने आ चुके हैं।

-बुंदेलखंड का कश्मीर कही जाने वाली चरखारी विधानसभा सीट पिछले विधानसभा चुनाव में वीआईपी सीट बन गई थी।

-भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती यहां से चुनाव जीती थीं, लेकिन आरोप है कि पिछड़े चरखारी के विकास में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं ली और सांसद बनकर झांसी चली गईं।

-फिलहाल, सपा जिलाध्यक्ष कुम्भकरण यादव सीएम के कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं।

-सीएम के दौरे को देखते हुए डीएम वीरेश्वर सिंह और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह उनके कार्यक्रम स्थलों की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए बुंदेलखंड से जुड़े कुछ और फोटोज...

 

 

Tags:    

Similar News