Budaun News: 24 घंटे में दो स्थानों पर पुलिस वालों को बंधक बनाकर पिटाई, कुत्ते से भी कटवाया

Budaun News: बदायूं में 24 घंटे के अंदर दो स्थानों पर पुलिस पर हमला होने की सूचना आई है। दोनों घटनाओं में पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई है।;

Update:2025-04-02 13:52 IST

policemen were held hostage and beaten at two places in 24 hr and bitten by dogs (Photo: Social Media)

Budaun News: बदायूं में 24 घंटे के अंदर दो स्थानों पर पुलिस पर हमला होने की सूचना आई है। दोनों घटनाओं में पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई है। जबकि ताजा घटना में पुलिसकर्मी पर दो कुत्तों से हमला कराए जाने की भी जानकारी मिल रही है। इसमें एक मामला वजीरगंज थाना का तथा दूसरा उसहैत थाना क्षेत्र का है।

शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी

सोशल मीडिया स्रोत से मिली जानकारी के मुताबिक बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस लूट और मारपीट की सूचना पर गई थी। आरोप है कि आरोपितों ने पुलिसकर्मी पर दो कुत्तों को उकसा कर उनसे हमला भी कराया। पुलिस टीम ढाबा और रेड हवेली मालिक से पूछताछ करने गई थी। भीड़ के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने वजीरगंज थाने में शिकायती पत्र दिया है।

सिपाही के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई 

दूसरी घटना उसहैत थाना क्षेत्र की है जहां गांव खेड़ा किशनी में जमीन के विवाद में पैमाइश के बाद नोटिस लेकर गई पुलिस टीम पर गांव के ही लगभग डेढ़ से दो दर्जन दंबगों ने हमला कर दिया। आरोपी इस दौरान हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को जबरदस्ती उठा ले गए और बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, जिससे उसका सिर फट गया। सिपाही के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह सिपाही बृजेश कुमार को मुक्त कराया। घटना में एक होमगार्ड भी घायल हुआ है, जबकि आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।

पुलिस टीम पर हमला बोल दिया

जानकारी के मुताबिक अब्दुल्लाह और कल्लू कोटेदार के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इसी मामले में नोटिस तामील कराने पुलिस टीम जब मौके पर गई तो आक्रोशित अब्दुल्लाह और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News