लखनऊ: हमारे आप जैसे कईयों के लिए मोबाइल फोन बात करने या फिर खाली समय में सर्फिंग के ही काम आता है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, हमारे बीच में जो इससे काम की भी चीज बना लेते हैं। जैसे कि राजधानी के हीवेट पालीटेक्निक के कुछ छात्रों ने कर दिखाया है। इन हुनरमंद छात्रों ने मोबाइल फोन को गाड़ी उठाने वाले जैक में बदल दिया है, और अब वो 8 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने अपने इस डिवाइस का प्रजेंटेशन देंगे।
ये भी देखें:यूपी के इस सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए लगती है लाइन, जानिए क्यों
मैकेनिकल ट्रेड के लास्ट इयर के छात्र मनीष, राकेश और सुनील ने इस डिवाइस को सिर्फ एक हफ्ते में ही तैयार कर दिया है। इसका नाम रखा गया है एंड्रॉयड स्क्रूजैक। छात्रों के मुताबिक हमारे टीचर एमपी सिंह और पीएस कुशवाहा के निर्देशन में हमने इसे तैयार किया है। 8 तारीख को हम इसे इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में सीएम के सामने रखने वाले हैं।
ऐसे करेगा काम
ये डिवाइस एक एप के जरिए काम करता है। 12 वोल्ट की बैट्री से चलने वाले इस जैक में ब्लूटूथ लगा है, जो एंड्रॉयड फोन से इसे कनेक्ट करता है। इसी एप से इसे चलाया जाता है, इस डिवाइस को तैयार करने में 8 हजार की लागत लगी है।