पशुओं के लिए शुरू हुई एंबुलेंस सेवा, एक फोन पर पहुंच जाएगी पशुपालकों के घर
प्रदेश में इसकी शुरुआत बस्ती से हुई है, जहां 14 प्रखंडों के लिए 14 एंबुलेन्स दी गई हैं। एंबुलेंस में एक लैब असिस्टेंट के साथ दवाएं और अत्याधुनिक उपकरण मौजूद होंगे। एंबुलेंस सेवा की रोजाना मॉनीटरिंग की जाएगी।;
बस्ती: बेजुबान जानवरों को भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, प्रदेश सरकार ने इसके लिए बहुउद्देशीय सचल सेवा शुरु की है। बस्ती को इस सेवा के तहत सरकार ने 9 एंबुलेंस दी हैं। एंबुलेंस में लैब असिस्टेंट के साथ दवाएं और तमाम अत्याधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे।
पशु एंबुलेंस
-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पहल पर बस्ती में पशु चिकित्सालय में बहुउद्देशीय सचल पशुचिकित्सा सेवाएं शुरू की गईं।
-पूर्व पशुधन मंत्री राज किशोर ने पशु एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
-प्रदेश में इसकी शुरुआत बस्ती से हुई है, जहां 14 प्रखंडों के लिए 14 एंबुलेन्स दी गई हैं।
पशुओं का दर्द
-एंबुलेंस में एक लैब असिस्टेंट के साथ दवाएं और अत्याधुनिक उपकरण मौजूद होंगे।
-एंबुलेंस सेवा की रोजाना मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।
-पूर्व पशुधन मंत्री और हर्रैया विधायक राज किशोर ने कहा कि पशु पालकों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
-राजकिशोर सिंह ने कहा कि पालतू और बेजुबान जानवरों का दुख दर्द जानने के लिए ही यह सेवा शुरू की गई है।
क्या हैं सुविधाएं
-एंबुलेंस में पशुओं के खून की जांच के लिए लैब उपकरण होंगे।
-सचल पशुचिकित्सा वैन में पशु पालकों का ब्यौरा रखा जाएगा।
-जांच रिर्पोट के बाद एंबुलेंस का दल जरुरी दवाओं के साथ पशुपालक के पास पहुंचेगा।
-पशु पालकों को एंबुलेंस के माध्यम से रुटीन मुआयने की सुविधा मिलेगी।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...