UP: सपा नेता ने उपमुख्यमंत्री को गिफ्ट में दिया 'नीला ड्रम', अचानक बढ़ा सियासी पारा

UP News: नीले ड्रम ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीति में हलचल मचा रखी है। अब यूपी में सियासी कहानी।;

Update:2025-04-02 12:23 IST

UP News: उत्तर प्रदेश के साथ साथ आस पास के शहरों में इन दिनों नीले ड्रम को लेकर अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया में भी नीले ड्रम के तमाम मीम्स बन रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी अब नीले ड्रम ने एंट्री मारी है, लेकिन इससे अचानक सियासी पारा बढ़ गया। सपा नेता दीपक रंजन ने उपमुख्यमंत्री को नीला ड्रम भेंट किया। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम चर्चा में आया है। 

दरअसल, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम लंतरानी हास्य उत्सव में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उपमुख्यमंत्री को नीला ड्रम उपहार दिया। कार्यक्रम में इस दृश्य ने माहौल को और मनोरंजनात्मक बना दिया। लोगों ने खूब हंसी ठिठौली की, लेकिन राजनीतिक रूप से इसके मायने से कुछ और ही समझे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की बाते कर रहे हैं। दरअसल, मेरठ के सौरभ हत्याकांड में इस नीले ड्रम का इस्तेमाल किया गया था। आरोपी पत्नी ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले सौरभ को मौत के घाट उतारा इसके बाद उसके टुकड़े टुकड़े करके शव ड्रम में भर दिया। घटना के बाद लोगों ने इस पर सोशल मीडिया में खूब तरह तरह के मीम्स बनाए। वहीं, घटना के बाद कुछ महिलाओं ने अपने पतियों को धमकी भी दी कि काटकर ड्रम में भर दूंगी। मामले इसलिए और तूल पकड़ लिया। 

अब सपा नेता दीपक रंजन की इस भेंट पर लोग अलग अलग अपनी विचार रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इससे पता चलता है कि भाजपा सरकार अब ड्रम में भरकर सत्ता से बाहर हो जाएगी। इसी तरह लोगों ने अलग अलग तरह की बाते कर रहे हैं। हालांकि कार्यक्रम ड्रम का भेंट करना मनोरंजन के लिए किया गया। 

एक्स पर उपमुख्यमंत्री ने लिखा ये बात   

आज लखनऊ में आयोजित 7वें लंतरानी हास्य उत्सव कार्यक्रम में सपत्नीक सम्मिलित होकर प्रसिद्ध कवियों की हृदय को प्रफुल्लित करने वाली हास्य प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए। इस अवसर पर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, मा० महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी, मा० सदस्य विधान परिषद श्री पवन सिंह चौहान जी, प्रसिद हास्य कवि एवं संस्थापक लंतरानी श्री सर्वेश अस्थाना जी, श्री मुकेश बहादुर जी, कवि श्री अरुण जेमिनी जी, कवि श्री मुकुल महान जी, कवि श्री पार्थ नवीन जी, कवि श्री विकास बौखल जी, कवि श्री विनीत शर्मा जी, कवि श्री शिखर श्रीवास्तव जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।


Tags:    

Similar News