Baghpat News: बागपत में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामदगी

Baghpat News: इससे पहले, कुछ दिन पूर्व बड़ौत में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ‘प्रेगा न्यूज़’किट की नकली खेप पकड़ी गई थी। यह किट देश की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘मैनकाइंड फार्मा’ के नाम से नकली तरीके से बनाई जा रही थी।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-03 22:47 IST

 बागपत में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में बरामदगी (Photo- Social Media)

Baghpat News: बागपत जिले में नशीली दवाओं का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है, जिस पर ड्रग विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी ‘लेबोरेट’ की अल्प्राजोलम टैबलेट और एविल इंजेक्शन के साथ-साथ अन्य कंपनियों की ट्रेमाडरोल, नाइट्रोजिपाम जैसी भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं। मौके से इंजेक्शन सील करने की पैकिंग मशीन भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी दिल्ली-एनसीआर में कर रहे थे सप्लाई

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों साजिद अली और अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया है, जो गाज़ियाबाद जिले के लोनी बन्थला के निवासी हैं। इन दोनों का नेटवर्क दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ था, जहां ये अवैध तरीके से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया। ड्रग इंस्पेक्टर बागपत मोहित कुमार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामला खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के डूंडाहेड़ा पुलिस चेक पोस्ट क्षेत्र का बताया जा रहा है।



बड़ौत में पकड़ी गई थी नकली ‘प्रेगा न्यूज़’ किट

इससे पहले, कुछ दिन पूर्व बड़ौत में एक बड़ी कार्रवाई के तहत ‘प्रेगा न्यूज़’किट की नकली खेप पकड़ी गई थी। यह किट देश की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी ‘मैनकाइंड फार्मा’ के नाम से नकली तरीके से बनाई जा रही थी। इस नकली किट का निर्माण कर इसे बाजार में बेचा जा रहा था, जिससे आम लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता था। नकली दवाओं और जांच किट की इस कालाबाज़ारी के खिलाफ जिला प्रशासन और ड्रग विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है।

मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन का कड़ा रुख

बागपत जिले में लगातार नशीली दवाओं और नकली मेडिकल उत्पादों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों पर सख्ती बढ़ा दी है। दवा दुकानों की गहन जांच की जा रही है, और बिना बिल व लाइसेंस के दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर बिना अनुमति किसी भी तरह की नशीली या नकली दवाएं बेची गईं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध कारोबार पर लगेगी रोक?

जिले में बढ़ते इस अवैध कारोबार को देखते हुए अब प्रशासन और पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार हो रही छापेमारी और गिरफ्तारी से यह साफ हो रहा है कि सरकार नकली और नशीली दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए तत्पर है। आने वाले दिनों में इस तरह के मामलों पर और भी सख्ती देखने को मिल सकती है।

Tags:    

Similar News