Baghpat News: हादसे के 13 दिन बाद खंडित प्रतिमा को उतारा गया, वेदी पर स्थापित हुआ श्री विनायक यंत्र
Baghpat News: बागपत के बड़ौत स्थित गांधी रोड मानस्तंभ परिसर में 28 जनवरी को हुए भीषण हादसे के 13 दिन बाद भगवान आदिनाथ की खंडित प्रतिमा को क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया।;
Lord Adinath broken statue brought down and Shri Vinayak Yantra was installed (Photo: Social Media)
Baghpat News: बागपत के बड़ौत स्थित गांधी रोड मानस्तंभ परिसर में 28 जनवरी को हुए भीषण हादसे के 13 दिन बाद भगवान आदिनाथ की खंडित प्रतिमा को क्रेन की सहायता से नीचे उतारा गया। हादसे के दौरान 65 फीट ऊंचे मचान से गिरने के कारण 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। श्रद्धालुओं और पुजारियों की देखरेख में फिलहाल खंडित हुई प्रतिमा को हटाकर विधिपूर्वक पूजन किया गया।
वेदी पर स्थापित किया गया श्री विनायक यंत्र
प्रतिमा हटाने के बाद वेदी को पवित्र कर मंत्रोच्चार के साथ श्री विनायक यंत्र स्थापित किया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब किसी प्रतिमा के स्थान पर दूसरी मूर्ति स्थापित करने में विलंब होता है, तब वहां अस्थायी रूप से श्री विनायक यंत्र की स्थापना की जाती है। जैन समाज के वरिष्ठ पुजारियों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर यंत्र स्थापित किया।
28 जनवरी को हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि 28 जनवरी को भगवान आदिनाथ के निर्वाण महोत्सव के दौरान 65 फीट ऊंचे मचान के अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इनमें से 30-35 श्रद्धालुओं का इलाज अभी भी अस्पतालों में जारी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन और आयोजन समिति की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि लकड़ी की बल्लियों से बना अस्थायी मचान अचानक टूट गया, जिससे श्रद्धालु नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद अब सुरक्षा मानकों को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए सख्त सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है।
जल्द स्थापित होगी भगवान आदिनाथ की नई प्रतिमा
परिसर में मौजूद मंदिर समिति और जैन समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि अगले दो से चार दिनों में भगवान आदिनाथ की नई प्रतिमा प्रतिष्ठित की जाएगी। इसके लिए विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
घटना के बाद अब तक प्रशासन की क्या कार्रवाई?
हादसे के बाद प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए थे, और जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल ने जांच कमेटी गठित करते हुए 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया था लेकिन 13 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है।
समाज में शोक, लेकिन आगे बढ़ने का संकल्प
इस घटना ने पूरे जैन समाज को झकझोर दिया है। श्रद्धालुओं में गहरी पीड़ा है, लेकिन वे आगे बढ़ते हुए धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैन समाज का कहना है कि वे दिवंगत श्रद्धालुओं की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे और भविष्य में सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाने के प्रयास भी करेंगे।