Baghpat News: बागपत में मां-बेटी पर गोलीबारी, दो आरोपी गिरफ्तार

Baghpat News: बागपत जिले में 9 फरवरी को हुई एक घटना में, गाजियाबाद के निस्तौली गांव की नीतू और उनकी बेटी अधीरा अपने पति गौरव के साथ कार में सवार थीं।;

Report :  Paras Jain
Update:2025-02-21 16:45 IST

Baghpat News: बागपत जिले में 9 फरवरी को हुई एक घटना में, गाजियाबाद के निस्तौली गांव की नीतू और उनकी बेटी अधीरा अपने पति गौरव के साथ कार में सवार थीं। बिटावदा गांव में भाई की शादी से लौटते समय, दाहा-बरनावा तिराहे पर उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। विवाद के बाद, बाइक सवार युवकों ने धमकी दी और कुछ दूर जाकर कार पर गोली चला दी, जिससे नीतू और अधीरा घायल हो गईं। गौरव ने दोघट थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी घायल, तांत्रिक समेत गिरफ्तार

शुक्रवार तड़के, मुखबिर की सूचना पर, एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर एसओजी टीम ने दाहा-बरनावा मार्ग पर घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में आरोपी देवेंद्र और सोनू घायल हो गए। इसके अलावा, तांत्रिक कैलाश को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पति की साजिश, पत्नी को मरवाने के लिए शूटरों से चलवाई थी गोली

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नीतू के पति गौरव ने ही पत्नी की हत्या की साजिश रची थी। उसने शूटरों को सुपारी देकर नीतू पर गोली चलवाई। गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

जल्द होगा घटना का पूरा खुलासा

एसपी बागपत, अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस टीम घटना की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच कर रही है, और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस की तत्परता से आरोपियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Tags:    

Similar News