Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान अपने बयान में कहा, "ये नया उत्तर प्रदेश है, जिसकी 25 करोड़ की आबादी है, और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं।;

Report :  Paras Jain
Update:2025-02-12 17:24 IST

CM Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान अपने बयान में कहा, "ये नया उत्तर प्रदेश है, जिसकी 25 करोड़ की आबादी है, और कल तक 50 करोड़ लोग प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं।" माघी पूर्णिमा के अवसर पर बागपत में बोलते हुए सीएम योगी ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित किया और इसे राज्य के विकास और आस्था का प्रतीक बताया।

सीएम ने यह भी कहा कि कुछ लोग हैं जिनके लिए छिपकर कार्य करना आदत बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग कोरोना के टीके तो लगवाते हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से वैक्सीनेशन के खिलाफ सलाह देते रहे। इसके अलावा, ये लोग संगम में डुबकी भी छिपकर लगाते हैं और जनता से कहते हैं कि डुबकी न लगाएं।

बागपत पहुंचे थे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 351 करोड़ रुपये की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया।


मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गन्ना किसानों के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1995 से 2017 तक विपक्ष ने जो गन्ना मूल्य का भुगतान किया, उससे कहीं ज्यादा बीजेपी सरकार ने महज 8 साल में किया है। योगी आदित्यनाथ ने यह भी स्पष्ट किया कि बागपत के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है और पश्चिमी यूपी के किसान आधुनिक खेती अपनाकर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना मिलों के द्वारा समय पर भुगतान न करने पर सरकार मिलों का अधिग्रहण करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही योगी ने माघी पूर्णिमा और संत रविदास की जयंती पर शुभकामनाएं दी।

Tags:    

Similar News