Baghpat News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 14 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी, अवैध हथियार बरामद
Baghpat News: गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो अवैध चाकू भी बरामद किए। बरामद वाहनों में विभिन्न राज्यों के पंजीकरण नंबर वाली मोटरसाइकिलें शामिल हैं;
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और अवैध हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुर, शुभम और सचिन के रूप में हुई है, जो बड़ौत और शामली के निवासी हैं।
पुलिस ने एक अवैध तमंचा दो चाकू भी बरामद किए
बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो अवैध चाकू भी बरामद किए। बरामद वाहनों में विभिन्न राज्यों के पंजीकरण नंबर वाली मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनमें यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के नंबर दर्ज हैं। इनमें एक डिस्कवर, एक यामाहा एफजेड, हीरो होंडा स्प्लेंडर के कई मॉडल और एक बजाज सीटी 100 शामिल हैं। इसके अलावा, एक स्कूटी भी बरामद हुई है, जिसका नंबर हरियाणा का है।
पुलिस ने बताया कि
अपर पुलिस अधीक्षक बागपत नरेंद्र प्रताप ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पेशेवर वाहन चोर हैं, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य चोरी किए गए वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते थे। पुलिस को इस गिरोह के बारे में सूचना मिलने के बाद विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि वाहन चोरी की कई और घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस द्वारा बरामद वाहनों के वास्तविक मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।