Baghpat News: दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष, एक-दूसरे पर छतों से पत्थरबाजी

Baghpat News: इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-03 12:46 IST

दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष, एक-दूसरे पर छतों से पत्थरबाजी  (photo: social media )

Baghpat News:  बागपत जनपद के थाना दोघट क्षेत्र के झुंडपुर गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त संघर्ष हुआ। इस विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर छतों से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें लोग हाथों में पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हमला करते दिखे।

सूत्रों के मुताबिक, विवाद एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुआ, जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर बहस शुरू हुई और धीरे-धीरे मामला हिंसक झड़प में बदल गया। इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

हिंसक घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हिंसक घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, और प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है ।

Tags:    

Similar News