UP News: बागपत में एक ही समुदाय के दो पक्षो में खूनी संघर्ष, कई घायल
UP News: बताया जा रहा है कि विवाद किसी पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ था, जो ईद के दिन अचानक भड़क गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।;
baghpat news
Baghpat News: जिले के निवाड़ा गांव में ईद के मौके पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें जमकर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर चले। इस हिंसक झड़प में 7-8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों में विवाद आशु और ताहिर के बीच हुआ था, जो देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू करने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि विवाद किसी पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ था, जो ईद के दिन अचानक भड़क गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर बागपत पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।