अभी-अभी लगी भीषण आग: कई झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

हालांकि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है, इस पर अभी तक कोई भी अधिकारिक तौर पर बताने को तैयार नहीं है। जिले के अधिकारी घटना की सूचना पाकर मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं।

Update: 2019-11-13 12:06 GMT

सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के अनपरा डी पावर प्लांट में आग लग जाने से करीब आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है।

हालांकि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी है, इस पर अभी तक कोई भी अधिकारिक तौर पर बताने को तैयार नहीं है। जिले के अधिकारी घटना की सूचना पाकर मौके पर आग बुझाने के प्रयास में लगे हैं।

ये भी पढ़ें— पुत्रमोह में खत्म हो गई इन नेताओं की सियासत, अब पाटियों का हुआ ये हाल

परियोजना चिकित्सालय के डॉ पवन कुमार ने बताया अभी तक 4 व्यक्तियों को इलाज के लिए लाया गया है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनपरा डी पावर प्लांट के सातवें यूनिट में लगी है।बताते चले कि 2×500 मेगावाट की अनपरा डी तापीय परियोजना में 500 मेगावाट की छठी इकाई पहले से अनुरक्षण में चल रही थी।

ये भी पढ़ें— अमेठी डीएम का मृतक के भाई के साथ अभद्रता करते वीडियो वायरल, मचा बवाल

प्लांट में अफरा तफरी के महौल में आग बुझने के प्रयास में जुट गये लेकिन अन्दर कुछ लोगो का कहना है कि चार लोगों के घायल होने की बात आ रही है। अनपरा D प्रदेश की वह नई यूनिट है जो सबसे सस्ते दर पर बिजली दे रही थी, करीब 2 बजे लगी आग। प्रारंभिक तौर पर आग का कारण जनरेटर में हाड्रोजन लीक होना बताया जा रहा है। आग काफी भयंकर है और अब यह पूरी टरबाइन जलने के कगार तक पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News