आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, मंदिरों के बाहर महिलाओं की सुरक्षा करेगा एंटी रोमियो स्क्वॉयड

Update:2017-03-28 12:04 IST

मुरादाबाद: चैत्र नवरात्रि आज मंगलवार (28 मार्च) से शुरू हो रही है। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सोमवार को निर्देश दिए थे कि नवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर और उनके आस-पास की जगह को साफ़ रखा जाए और महिलाओं की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

मुरादाबाद में नवरात्रि के पहले दिन सुबह चार बजे से मां काली के मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

लड़कियों को घर से बाहर निकले में डर नहीं लगता

Newstrack.com के संवादाता ने दर्शन करने आई युवतियों से बात की। युवतियों से उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे गए। उनका कहना है कि अब यूपी में योगी सरकार है, जिसके चलते हम लड़कियों को घर से बाहर निकले में डर नहीं लगता। पुलिस प्रशासन ने भी हमारी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीम के मुताबिक

मुरादाबाद में एंटी रोमियो स्क्वॉयड चारों तरफ गश्त लगा रहा है। मुरादाबाद प्रभारी सीओ सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि युवतियों के साथ हो रही छेड़खानी को रोकने के लिए हमने पांच टीमों का गठन किया है। टीम हर तरफ अपनी नजर गड़ाए हुए है।



Tags:    

Similar News