Gorakhpur News: अब गोरखपुर पिलाएगा शराब, डिस्टलरी का लोकार्पण जल्द
Gorakhpur News: अब गीडा में केयान डिस्टलरी में भी कमर्शियल उत्पादन शुरू हो रहा है। करीब 34 एकड़ में स्थित इस प्लांट में प्रत्येक दिन 3.50 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा।;
Gorakhpur News केयान डिस्टलरी गोरखपुर (Image From Social Media)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश का गोरखपुर शराब उत्पादन के मामले में प्रदेश के टॉप जिलों में शुमार हो गया है। पूरे प्रदेश की 20 फीसदी से अधिक शराब की जरूरत को गोरखपुर पूरी करेगा। आईजीएल डिस्टलरी में बंपर उत्पादन तो हो रही है। अब गीडा में केयान डिस्टलरी में भी कमर्शियल उत्पादन शुरू हो रहा है। करीब 34 एकड़ में स्थित इस प्लांट में प्रत्येक दिन 3.50 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में 1200 करोड़ निवेश करने वाली केयान डिस्टीलरी के प्लांट का सफल ट्रायल हो गया है। अब इस यूनिट में जल्द ही कमर्शियल उत्पादन शुरू होगा। नवरात्र में मुख्यमंत्री के हाथों इसके लोकार्पण की संभावना है। इस फैक्टरी का उदघाटन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मुख्यमंत्री के हाथों कराने की तैयारी है। इसके शुरू होने से ढाई हजार प्रत्यक्ष और लगभग इतना ही अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होगा।
एमडी विनय कुमार सिंह ने बताया कि फैक्टरी का निर्माण 24 महीने में कराना था, लेकिन दिन-रात काम कराकर इसे 12 महीने में ही पूरा कर दिया गया। करीब 34 एकड़ में स्थित इस प्लांट में प्रत्येक दिन 3.50 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा। साथ ही डिस्टिलरी प्लांट में देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर की पैकिंग होगी। इस प्लांट का इंडियन ऑयल के साथ भी अनुबंध (एमओयू) हो चुका है। बता दें कि गोरखपुर में सरदान नगर डिस्टलरी का कभी बोलबाला हुआ करता था। लेकिन धीरे-धीरे प्लांट धरातल में जा चुका है।
चावल और मक्के से बनेगा एथेनॉल
डिस्टलरी में चावल और मक्के से हर दिन 3.5 लाख लीटर एथेनॉल के अलावा देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर का भी उत्पादन होगा। इसके अलावा 15 मेगावॉट बिजली बनेगी, जिसे पॉवर ग्रिड को बेचा जाएगा।
आईजीएल की क्षमता 1600 लाख लीटर से अधिक
इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड’ IGL का अनाज आधारित इथेनॉल का उत्पादन 990 लाख लीटर से बढ़कर अब 1690 लीटर होने जा रहा है। कंपनी 700 लाख लीटर वार्षिक क्षमता का एक अनाज आधारित प्लांट यहां पर स्थापित किया है। वहीं बीते वर्ष 13 नवंबर को बैंगलोर स्थित अमृत डिस्टिलरीज के साथ ब्रांड लाइसेंसिंग समझौते के माध्यम से भारत के प्रीमियम अल्कोहल पेय बाजार में प्रवेश की घोषणा आईजीएल ने की है। साझेदारी के तहत, आईजीएल उत्तर भारत में चुनिंदा अमृत ब्रांडों का निर्माण, वितरण और बिक्री करेगी। इस समझौते से आईजीएल को अमृत के चार प्रीमियम ब्रांड्स के उत्पादन और विपणन के अधिकार प्राप्त हुए हैं।