Lucknow University: सोमवार से PG कोर्सेज के लिए शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 10 जून तय की गई अंतिम तारीख

Lucknow University: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में परस्नातक की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से आनलाइन प्रारम्भ हो गई हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-10 16:51 IST

लखनऊ यूनिवर्सिटी: Photo - Social Media

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) में परस्नातक की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से आनलाइन प्रारम्भ हो गई हैं। विश्वविद्यालय ने अपने परास्नातक पाठ्यक्रमों एमए (M.A.), एमएससी (M.Sc.), एमकॉम (M.com.) एलएलबी (LL.B.), एलएलएम (LL.M.), मास्टर्स इन फाइन आर्ट्स MVA, (Fine Arts), बैचलर इन लाइब्रेरी साइसेन्स (B.Lib.I.Sc.), मास्टर्स इन लाइब्रेरी साइंसेस (M.Lib.I.Sc.) और मास्टर्स इन आचार्य (Acharya) सहित अन्य कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

10 जून, 2022 है अंतिम तिथि

सत्र 2022-23 की प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 11.04.2022 को अपरान्ह प्रारंभ कर दी जाएगी। परास्नातक आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग , EWS के लिए 1000 रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग के लिए 500 रुपये तय किया गया है। फार्म की अन्तिम तिथि 10 जून, 2022 है।

प्रबंधन कोर्सेज के लिए भी तय की गई फीस

इसके साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों (PG Professional Programme) मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), मास्टर्स ऑफ ट्रैवेल एंड टूरिज्म (MTTM) के प्रवेश फार्म आनलाइन जारी किए जाएंगे। आवेदन फार्म की फ़ीस सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, EWS के लिए 1600 रुपये एवं अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांग के लिए 800 रुपये है। फार्म की अन्तिम तिथि 10 जून 2022 है।

आवेदक आवेदन से सम्बन्धित विस्तृत विवरण के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज (Admission Page) में पीजी एडमिशन (PG Admission) पर जाएं। प्रवेश सम्बन्धित सम्पूर्ण दिशानिर्देश, अहर्ता, सीटें, अवधि सभी विवरण भी Admission page पर ही उपलब्ध है ।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News