ओवैसी का सपा पर हमला, कहा- 2017 में बंद होगी बाप-बेटे की नाटक कंपनी

Update: 2016-02-04 12:02 GMT

फैजाबाद: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को फैजाबाद के बीकापुर में अपने पार्टी प्रत्याशी प्रदीप कोरी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने सपा और बीजेपी पर जमकर हमला किया। अोवैसी ने कहा, ''2017 में बाप-बेटे की सरकार नहीं रहेगी। उनकी नाटकबाजी को जनता जान चुकी है और जल्द ही बाप बेटे की यह नाटक कंपनी बंद हो जाएगी।''

और क्या कहा?

-ओवैसी ने कहा-आखिर मुस्लिमों और दलितों की बात करने वाले असदुद्दीन ओवैसी को यूपी में सभा करने की इज़ाज़त सपा सरकार क्यों नहीं देती?

-क्योंकि वह किसी भी ऐसे नेता को यूपी में सामने आने नहीं देना चाहती, जो मुस्लिमो के हित की बात करता हो।

-ये बाप-बेटे ऐसे मुस्लिम नेता को पसंद करते हैं, जो इनके आगे पीछे दुम हिलाता रहे। चाटुकारी करता रहे। ये मुस्लिमों को बेवकूफ बनाते रहें।'छोड़ दें सपा का दामन'

-ओवैसी ने कहा-दादरी के अखलाक की मौत के लिए, उसकी बूढ़ी मां के वास्ते और मुजफ्फरनगर के बेघर लोगों के वास्ते समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर हमारा समर्थन करें।

-मुलायम और उनके बेटे कितनी भी कोशिश कर लें, मुझे यूपी में आने से नहीं रोक सकते। हम उनकी नींद हराम कर देंगे।

-सपा सुप्रीमो एक दिन बेटे की आलोचना करते हैं और दूसरे दिन वाहवाही।पीएम पर तंज

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को लेकर विदेश नीति की आलोचना की।

-लखनऊ दौरे के दौरान फांसी लगाकर जान देने वाले रोहित की मौत पर उनके एक मिनट के मौन का भी मज़ाक उड़ाया।

-ओवैसी ने कहा-रोहित की मौत का इतना ही दुख है तो देश विरोधी बताने वाले केंद्रीय मंत्री और वीसी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते?

मुस्लिम-दलित गठजोड़

ओवैसी ने यूपी में दलित और मुस्लिम का गठजोड़ बनाने के एजेंडे का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ''यदि दलित और मुस्लिम एक साथ आ जाएं तो ना सिर्फ बाप बेटे की सल्तनत समाप्त हो जाएगी, बल्कि यूपी की तस्वीर बदल जाएगी। बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान की वजह से ही देश धर्मनिरपेक्ष कहलाया। इसीलिए हमारी पार्टी बाबा साहब का सम्मान करती है। हम दलितों, मजलूमों और मुस्लिमों के हक की आवाज़ उठाएंगे और संघर्ष करेंगे।''

Tags:    

Similar News