न्यूजट्रैक के चीफ फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी को अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी में मिला दूसरा स्थान

फोटोग्राफी क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा कोलकाता में आयोजित तीसरा अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी में newstrack.com और ‘अपना भारत’ के चीफ फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी को वाइल्ड लाइफ केटेगरी में दूसरा स्थान मिला। उनकी यह सफलता देश के साथ प्रदेश के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है।

Update: 2018-12-19 13:43 GMT

लखनऊ: फोटोग्राफी क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा कोलकाता में आयोजित तीसरा अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी में newstrack.com और ‘अपना भारत’ के चीफ फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी को वाइल्ड लाइफ केटेगरी में दूसरा स्थान मिला। उनकी यह सफलता देश के साथ प्रदेश के लिए भी गौरवान्वित करने वाला है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन 12 से 17 दिसंबर तक कोलकाता के ललित कला अकादमी में हुआ। इस बार प्रदर्शनी के वाइल्ड लाइफ केटेगरी में पहले तीनों स्थान भारत के फोटोग्राफर्स रहे।

पहले स्थान पर जॉन एंथनी रहे। दूसरे स्थान पर यूपी के आशुतोष त्रिपाठी तथा तीसरे स्थान पर भारत के निखिल पॉल रहे। इस फोटो प्रदर्शनी में 22 देशों ने हिस्सा लिया, 22 देशों से 4000 फोटोज की एंट्री आई थी। जिसमें 125 फोटो को प्रदर्शनी में लगाया गया था।

ये भी पढ़ें... newstrack.com ने सबसे पहले खोला था मोइन कुरैशी का कच्चा चिट्ठा

Tags:    

Similar News