Newstrack Reality Check: अमौसी एयरपोर्ट पर दिखा ओमिक्रोन का डर, कैसरबाग बस अड्डे पर दावे फेल
Newstrack Reality Check : दुनिया भर के 30 से ज़्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस भारत में भी अब तक 23 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।
Newstrack Reality Check: देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Update) का ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant News) धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। दुनिया भर के 30 से ज़्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस भारत में भी अब तक 23 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है।
जिसको ध्यान में रखते हुए सभी राज्य व केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।
15 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।वहीं, यूपी सरकार ने भी बाहरी देशों व कंसर्न देशों से आने वाले व्यक्तियों हेतु कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया है।
सरकार के इन्हीं पहलुओं की सत्यता को पहचानने के लिए मंगलवार को 'न्यूज़ट्रैक' की टीम ने रियलिटी चेक किया।
एयरपोर्ट पर बने हैं काउंटर, हो रही एनाआउंसमेन्ट
चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर लोगों से मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील बार-बार की जा रही थी।
जबकि, इंटरनेशनल टर्मिनल (International terminal) से बाहर निकलने वालों की जांचें भी हो रही हैं।
'न्यूज़ट्रैक' के रियलिटी चेक (newstrack Reality Check) में यह देखने को मिला कि एयरपोर्ट पर कोविड़ एप्रोप्रियेट बिहेवियर का यात्री पालन कर रहे हैं।
कैसरबाग बस अड्डे पर धक्का-मुक्की, मारामारी
लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे का नज़ारा बेहद दर्दनाक था। यहां पर लोगों के चेहरे पर न तो मास्क था और न ही सामाजिक दूरी दिखी।
वहीं, बसों में घुसने को न जाने कैसी होड़ थी, लोग खिड़कियों से अंदर घुस रहे थे। बस अड्डों पर कुछ चेहरे ऐसे दिखे, जो चिहाड़े मार-मारकर हंसे जा रहे थे। लेकिन, मास्क का उनके चेहरों से कोई वास्ता नहीं था।
रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल के कारण टीम हटाई गई
'न्यूज़ट्रैक' रियलिटी चेक के बारे में जब अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम.के. सिंह को बताया गया, तो उन्होंने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी के तीन बस स्टेशनों व एयरपोर्ट पर टीमें लगाई गई हैं।
कैसरबाग बस अड्डे पर रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल चल रही थी, जिस कारण वहां से टीम हटा ली गई होगी। क्योंकि, असंवेदनशील परिस्थितियों में काम कर पाना कठिन होता है।"
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।