Lucknow : जीका वायरस का मिला एक और मरीज, डेंगू के मिले 21 नये रोगी
Lucknow : शनिवार को भी लखनऊ में ज़ीका वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिला। जिससे अब राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या चार हो गई है।
Lucknow : राजधानी में डेंगू के बाद अब ज़ीका वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी लखनऊ में ज़ीका वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिला। जिससे अब राजधानी में कुल संक्रमितों (zika virus sankramit mamle) की संख्या चार हो गई है। जिसके बाद, रेडक्रॉस के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया। इसके अलावा आरआरटी की टीम ने 31 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर केजीएमयू लैब भेजा। वहीं, डेंगू के 21 नये रोगी सामने आए।
31 व्यक्तियों के सैम्पल केजीएमयू लैब भेजे गए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक- जीका वायरस के एक रोगी की सूचना मिलने पर रेडक्रॉस यूसीएचसी टीम द्वारा लगभग 356 घरों में 1507 व्यक्तियों का सर्वेक्षण कराया गया। साथ ही, लगभग 31 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर केजीएमयू जांच हेतु भेजा गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सोर्स रिडक्शन के अन्तर्गत नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा एण्टी लार्वा का छिडकाव व नगर निगम की टीम द्वारा फांगिग का कार्य कराया गया।
डेंगू के मिले 21 नये मरीज़
लखनऊ में डेंगू रोग के बचाव हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई व जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा राजाजीपुरम, अयोध्यादास, विधावती, केसरीखेडा, रफी अहमद किदवई, इन्दिरानगर, अलीगंज, फैजुल्लागंज वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
इसके अलावा एनके रोड, माल, सिल्वर जुबली, अलीगंज, इन्दिरानगर, आलमबाग, चिनहट, ऐशबाग आदि क्षेत्र में 21 डेंगू धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, शनिवार को 3765 घरों में विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 06 घरों को नोटिस जारी किया गया।