Lucknow News: लखनऊ में हुआ सबसे ज़्यादा टीकाकरण, 24 घंटे में मिले 22 नए मरीज
Lucknow News: यूपी में कोरोना वैक्सिनेशन का काम जोरों पर चल रहा है। अब तक टीकाकरण 8 करोड़ के पार पहुंच चुका है...;
Lucknow News : लखनऊ में मंगलवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आठ करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो गया है। ये उन लोगों की संख्या है, जिन्हें कम से कम एक डोज़ लग चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में 22 नए मरीज सामने आए हैं।
टीकाकरण 8 करोड़ के पार
बैठक में सीएम योगी को अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक ले ली है। इसे लेकर प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाए हैं। बीते 24 घंटे में 33,42,360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन की संख्या 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गई है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।
एक्टिव केस की संख्या 227 बची
मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि आज प्रदेश के 28 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। औसतन प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। बीते 24 घंटे में हुई 1 लाख 82 हजार 624 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 रह गई है।
24 घंटे में 22 नए मरीज़ मिले
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया कि अब तक 7 करोड़ 38 लाख 21 हजार 487 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 22 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 389 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।