Lucknow News: एलयू में पीएचडी की परीक्षा में दिखी सख्ती

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार से को पीएचडी में दाखिले के लिए दूसरी पाली का एग्जाम शुरू हो गया है।

Report :  Krantiveer
Published By :  Shweta
Update:2021-08-21 18:03 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार से को पीएचडी में दाखिले के लिए दूसरी पाली का एग्जाम शुरू हो गया है। पहली पाली का एग्जाम शांतिपूर्ण ढंग से हो गया है। दो पालियों की प्रवेश परीक्षा में करीब दो हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दोपहर 12.30 बजे पहली पारी खत्‍म हुई, अब दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू हो चुकी है। पहली और दूसरी पाली के एग्जाम में कोविड का नियम का पालन सख्ती से कराया गया है।

कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुसार गेट नंबर दो और चार पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र, मास्क देखकर उन्हें अंदर जाने दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय और उसे सम्बद्ध कॉलेजों को मिलाकर 439 रेगुलर सीटों पर दाखिले होने हैं। इसके लिए करीब 4,325 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। अब प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है। इस प्रवेश परीक्षाओं में बैग और अन्य सामान लाने की मनाही थी फिर भी छात्र बैग लेकर पहुंचे थे। जिसके बाद एलयू प्रशासन ने सभी के बैग बाहर ही रखवा दिए। वही चीफ प्रॉक्टर दिनेश सिंह का कहना था कि बैग लाने के लिए पहले मना कर दिया गया था लेकिन कई छात्र बैग लेकर आये थे।

जिनके बैग बाहर ही रखवा दिए गए है। इसके अलावा एग्जाम में जिन चीजों की मनाही थी वो सब कमरे के बाहर ही रखवा दिए गये हैं। आपको बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। जिसमें 35 प्रश्न संबंधित विषय से और 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी के शामिल होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक तय होगा। प्रवेश परीक्षा का समय 90 मिनट का है। इसके साथ ही परीक्षा का स्थान डा. केके सक्सेना ब्लॉक न्यू कामर्स था सुबह की पाली में 11 से 12.30 बजे तक कामर्स, पालिटिकल साइंस, फिलोसफी का पेपर था दोपहर की पाली में तीन से शाम 4.30 बजे तक लॉ, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जियोलाजी, वेस्टर्न हिस्ट्री, एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री, ओरियंटल संस्कृत, फ्रेंच, लिंग्विस्टिक का एग्जाम है।

Tags:    

Similar News