Lucknow News: शहर का बदलेगा नया लुक: जल्द चमकेंगे लखनऊ के चौराहे और पार्क, इम्प्रूवमेंट प्लान को लेकर हुई बड़ी बैठक

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समग्र विकास और शहर के सौंदर्यीकरण को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय स्थित पारिजात सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई।;

Update:2025-04-10 20:50 IST

Lucknow News: Photo Social Media

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समग्र विकास और शहर के सौंदर्यीकरण को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय स्थित पारिजात सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की, जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

वहीं बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों द्वारा उठाई गई शिकायतों का समाधान किया गया और शहर की बेहतरी के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की सुंदरता में वृद्धि करना, नागरिकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करना और निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराना रहा।

सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्रों के विस्तार पर जोर

इस दौरान मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि शहर की सुंदरता केवल भौतिक संरचनाओं से नहीं, बल्कि समन्वित प्रयासों से आती है। उन्होंने चौराहों की सुव्यवस्थित डिजाइन, पार्कों के सौंदर्यीकरण और हरित क्षेत्रों के विस्तार पर जोर देते हुए सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को जल्द लाभ मिल सके।

नागरिकों के लिए सुविधाजनक वातावरण बनाने पर बल

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर के प्रमुख चौराहों और पार्कों में हरियाली बढ़ाने, सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों के लिए सुविधाजनक वातावरण बनाने पर बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्कों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए, चौराहों पर कलात्मक सजावट की जाए और स्वच्छता अभियानों में स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए।

शहर के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक सार्थक कदम

लविप्रा वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि चौराहों और जंक्शनों की डिजाइन में नवाचार लाकर अधिकतम सुंदरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है, जिससे नागरिकों को एक सुंदर, सुरक्षित और सुगम शहर का अनुभव हो सके। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों ने इस दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई और निर्णय लिया कि आगे की कार्ययोजना को तेजी से लागू किया जाएगा। वहीं इस बैठक को शहर के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक सार्थक कदम माना जा रहा है, जिसमें प्रशासनिक इच्छाशक्ति और जनभागीदारी का समन्वय देखने को मिला।

Tags:    

Similar News