UP News: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग की जांच के लिए समिति का हुआ गठन, 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

UP News: कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन को सौंपी गई है। वहीं, अन्य सदस्यों में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक, अग्निशमन विभाग के नामित अधिकारी और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (विद्युत) के अपर निदेशक को शामिल किया गया है।;

Update:2025-04-15 21:05 IST

Lok Bandhu Hospital Fire (Photo: Newstrack)

UP News: लखनऊ के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में हाल ही में लगी आग की गंभीर घटना को लेकर शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी 15 दिन के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट में यह जांच की जाएगी कि घटना के पीछे क्या कारण थे, इसमें किसी की लापरवाही तो नहीं थी, और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

घटना के तुरंत बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को जांच कमेटी के गठन का निर्देश दिया। उसी दिन दोपहर बाद प्रमुख सचिव ने कमेटी का गठन कर उसे आवश्यक जांच करने का निर्देश जारी कर दिया।


स्वास्थ्य महानिदेशक करेंगे कमेटी की अध्यक्षता

कमेटी की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन को सौंपी गई है। वहीं, अन्य सदस्यों में विद्युत सुरक्षा निदेशालय के निदेशक, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक, अग्निशमन विभाग के नामित अधिकारी और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं (विद्युत) के अपर निदेशक को शामिल किया गया है।

कमेटी की रिपोर्ट में आग लगने के प्राथमिक कारणों का विश्लेषण किया जाएगा, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की स्पष्ट पहचान की जाएगी (यदि कोई हो), और साथ ही यह सुझाव भी दिए जाएंगे कि भविष्य में ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोषियों को उचित दंड मिल सके और स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।

शुरू हुई जनरल OPD

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद अस्पताल के मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया हैं। वहीं, ऑक्सीजन लाइन बन्द होने से एक मरीज की मौत भी हो गयी है। घटना के बाद मंगलवार सुबह से लोकबंधु अस्पताल में जनरल ओपीडी सामान्य रूप से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की घटना से तीन वार्ड प्रभावित हुए थे, जिसमें आईसीयू भी शामिल है। लोकबंधु अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता ने बताया कि सुचारू रूप से OPD की व्यवस्था चल रही है। सभी चैंबर में डॉक्टर बैठे हुए हैं। कुछ जांच ऊपर के फ्लोर पर होंगी जो अभी बंद है।

Tags:    

Similar News