UP Election 2022: भाजपा का 'यूपी नंबर एक' 'सुझाव आपका' अभियान, 15 दिसम्बर से योगी करेंगे शुभारम्भ
UP Election 2022 News: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव से पहले 'यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, (UP number 1 yours suggestion) 'संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ (launch of campaign) करने जा रही है।
UP Election 2022 News: भाजपा की डबल इंजन सरकार (BJP double engine government) द्वारा अगले पाँच वर्षों में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। विज़न के साथ भाजपा जनता से उनकी आकांक्षाएँ एवं सुझाव (Public's Aspirations and Suggestions) विभिन्न माध्यमों से एकत्रित करेगी।
इसी के तहत पार्टी उत्तर प्रदेश में 'यूपी नंबर 1 सुझाव आपका, (UP number 1 yours suggestion) 'संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ (launch of campaign) करने जा रही है। अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) कल 15 दिसम्बर शुरुआत करेंगे । यह अभियान अब तक का सबसे वृहद् संकल्प पत्र अभियान होगा।
समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव एकत्रित किए जाएँगे
इसके तहत आकांक्षा पेटी के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता (party worker) सभी वर्गों से उनके सुझाव लेने के लिए विधानसभा स्तर तक जाएंगे। साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुख महानगरों में संकल्प पत्र समिति के सदस्यों और विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक वर्गों के साथ संवाद स्थापित कर उनके सुझाव एकत्रित किए जाएँगे। वेबसाइट, ई-मेल एवं मिस्ड कॉल के माध्यम (Via E-mail & Missed Call) से भी लोगों का सुझाव प्राप्त किया जायेगा। जिसे संकिलित कर पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का संकल्प पत्र जारी करेगी।
प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी (State General Secretary Ashwani Tyagi) ने बताया कि इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में प्रातः 11:30 बजे, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , डॉ दिनेश शर्मा , संकल्प पत्र कमिटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना और संकल्प पत्र कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित होंगे।
प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए- प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार (BJP government) ने प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जो पिछले 70 सालों में पहले कभी नहीं किए गए। 2017 के चुनाव में भी भाजपा द्वारा जनता के सुझावों पर ही संकल्प पत्र बनाया था। संकल्प पत्र के वादों के आधार पर हम चुनाव में गए थे जिनका अनुपालन हमने सुनिश्चित किया।
उन्होंने कहा जो हमने कहा उसे किया है। इसी आधार पर इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में हम जनता के सुझावों को संकल्प पत्र का हिस्सा बनाएंगे और डबल इंजन की सरकार के जरिये उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के सभी पैमानों में अव्वल बनाने के लिए लिए गए संकल्प को चरितार्थ करेंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021