Night Shelters In Lucknow: लखनऊ प्रशासन के दावे फ़ेल, कड़कड़ाती ठंड में लोग सड़कों पर सोने को मजबूर
UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां ठंड के लहर से लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो रहा है, वहीं ऐसी शीतलहर में राजधानी लखनऊ में सैकड़ों लोग खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं।;
UP News In Hindi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां ठंड (Lucknow Mein Thand) के लहर से लोगों का अपने घरों में रहना मुश्किल हो रहा है, वहीं ऐसी शीतलहर में राजधानी लखनऊ में सैकड़ों लोग खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं।
लखनऊ प्रशासन भले ही रैन बसेरों (Night Shelters In Lucknow) को लेकर को लेकर बड़े बड़े दावे करते हों, लेकिन Newstrack.com की टीम जब इन दावों का रियलटी चेक (Newstrack Reality Check) करने के लिए निकली तो दावे पूरी तरह फैल नज़र आये।