UP News: यूपी परिवहन निगम ने नए शर्तों के साथ टेंडर किया जारी, लीज पर मिलेंगे ये 17 बस अड्डे, लखनऊ के तीन शामिल

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने नई शर्तों के साथ टेंडर जारी किया है, परिवहन निगम ने पीपीपी मोड में 17 बस अड्डे बनाने के लिए फिर से ये टेंडर जारी किया है।

Update:2021-08-10 11:47 IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम: फोटो- सोशल मीडिया

UP News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने नई शर्तों के साथ टेंडर जारी किया है, परिवहन निगम ने पीपीपी मोड में 17 बस अड्डे बनाने के लिए फिर से ये टेंडर जारी किया है। इनमें राजधानी लखनऊ के तीन बस अड्डे भी शामिल हैं। नए टेंडर में अब निवेशकों को 60 साल की लीज पर बस अड्डे मिलेंगे। 17 बस अड्डों के निर्माण पर निवेशकों को लगभग 2548 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बस अड्डे के निर्माण के लिए 2 साल का समय दिया है, इच्छुक निवेशक 20 सितंबर दोपहर 3 बजे तक टेंडर फॉर्म भरकर परिवहन निगम की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि इन बस अड्डों को पीपीपी मोड में बनाने की कोशिश 10 साल से चल रही थी।

इन बस अड्डों के लिए टेंडर निकला

चारबाग लखनऊ, अमौसी कार्यशाला लखनऊ, विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ, कौशांबी गाजियाबाद, कानपुर सेंटर झकरकटी, वाराणसी कैंट, सिविल लाइन इलाहाबाद, बरेली सेटेलाइट, सोहराबगेट मेरठ, ट्रांसपोर्ट नगर आगरा, ईदगाह आगरा, आगरा फोर्ट, रसूलाबाद अलीगढ़, मथुरा ओल्ड, न्यू लैंड, गाजियाबाद, गोरखपुर, जीरो रोड प्रयागराज और साहिबाबाद शामिल है।

10 साल से चल रही थी कोशिश

परिवहन निगम के इन बस अड्डों को पीपीपी मोड में बनाने की कोशिश दस साल से चल रही है। इसके तहत एक ही भवन में नीचे बस अड्डा और ऊपर वाले हिस्से में मॉल बनाया जाएगा। सबसे पहले बसपा सरकार में यह कार्य निवेशकों को सौंपने का प्रस्ताव बना था, लेकिन वह ठंडे बस्ते में चला गया। हालांकि निगम लगातार टेंडर निकाल कर बस अड्डे बनवाने का प्रयास कर रहा था, मगर पहले की सेवा शर्त के कारण निवेशक नहीं मिल सके थे।

Tags:    

Similar News