Sitapur News: राधा रानी बन गईं प्रधान, समर्थकों ने उड़ाया अबीर-गुलाल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई रिकाउंटिंग

Sitapur News: जनपद सीतापुर में हाई कोर्ट (High Court)के आदेश के बाद प्रधान पद के वोटों की रिकाउंटिंग (recounting of votes) कराई गई। जिसमें हारी हुई प्रत्याशी राधा रानी 2 वोटों से चुनाव जीत गईं ।;

Report :  Sami Ahmed
Published By :  Shashi kant gautam
facebook icon
Update:2021-11-09 21:19 IST
Sitapur: The winning candidate in the counting of votes of Gram Panchayat elections

सीतापुर: ग्राम पंचायत चुनाव के वोटों की रिकाउंटिंग में जीती हारी हुई प्रत्याशी

  • whatsapp icon

Sitapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर (District Sitapur) में हाई कोर्ट (High Court) के निर्देश के बाद प्रधान पद के वोटों की रिकाउंटिंग (counting of votes) कराई गई। जिसमें हारा हुआ प्रत्याशी 2 वोटों से चुनाव जीत गया। रिकाउंटिंग में 13 वोटों से पूर्व में जीती हुई प्रत्याशी 2 वोटों से हार गई।

आपको बता दें कि लहरपुर तहसील (Laharpur Tehsil) के ग्राम पंचायत नकुरी कला (Gram Panchayat Nakuri Kala) में हुए पंचायत चुनाव में कुसुम कुमारी ने 220 वोट प्राप्त किए थे, वहीं राधा रानी को 207 वोट प्राप्त हुए थे। पंचायत चुनाव में कुसुम कुमारी को 13 वोटों से विजई घोषित किया गया था। जिसके बाद राधा रानी ने न्यायालय में मतगणना की रिकाउंटिंग करवाने की अपील की थी।

पुनः मतगणना में 2 वोटों से राधा रानी प्रधान पद का चुनाव जीती

राधा रानी द्वारा न्यायालय में अपील करने के बाद हाई कोर्ट ने पुनः मतगणना का आदेश दिया जिसमें तहसीलदार लहरपुर मदन मोहन वर्मा (Tehsildar Laharpur Madan Mohan Verma) ने दोबारा मतगणना कराई। जिसमें राधा रानी को 201 वोट मिले। वहीं पूर्व में जीती हुई प्रत्याशी कुसुम कुमारी को 199 वोट मिले। 94 मत खराब निकले । जिससे 2 वोटों से राधा रानी प्रधान पद का चुनाव जीत गई। जीत के बाद राधा रानी के समर्थकों ने मिठाई बाटी।


समर्थकों के द्वारा मिठाई बांटकर रंग गुलाल उड़ाया गया

पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद न्यायालय से रिकाउंटिंग के आदेश के बाद जीती प्रधान पद प्रत्याशी राधा रानी के समर्थकों में खुशी है। आज तहसील में तहसीलदार मदन मोहन वर्मा की व कानूनगो बीडी यादव व लेखपाल आलोक श्रीवास्तव (Lekhpal Alok Srivastava) की मौजूदगी में दोबारा मतगणना की गई। जिसमे 2 मतों से राधा रानी को विजयी घोषित किया गया,। जीत के बाद समर्थकों के द्वारा मिठाई बांटकर अबीर- गुलाल उड़ाया गया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह,तालगांव, हरगांव पुलिस व तंबौर पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News