डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों और BJP विधायक के परिजनों के बीच जमकर मारपीट
डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि विधायक के परिवार वाले अतिविशिष्ट बनकर पहले जांच करवाने की बात कर रहे थे।
अयोध्या: यूपी के अयोध्या में भाजपा विधायक के परिजनों और डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहां विधायक के भाई की जांच कराने के लिए परिजन डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे और जांच करने की जल्दबाजी करने लगे। जब कर्मचारियों ने इनकी बात नहीं मानी तो विधायक के नाम की धमकी देने लगे। जिसके बाद कर्मचारियों और विधायक के परिजनों में मारपीट शुरू हो गई।
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के परिजनों का आरोप है कि डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने उनपर लाठी डंडो से हमला किया। वहीं दूसरी तरफ डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि विधायक के परिवार वाले अतिविशिष्ट बनकर पहले जांच करवाने की बात कर रहे थे और जांच में देरी होने को लेकर मारपीट करने लगे।
सूचना पर पहुंची पुलिस
डायग्नोस्टिक सेंटर में कर्मचारियों और विधायक के परिजनों के बीच हुई कहासुनी जब मारपीट तक पहुंच गई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मारपीट की घटना के जानकारी होते ही दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही सीओ राजेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जहां दोनों पक्षों ने अपना-अपना पक्ष रखा।
डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि विधायक के परिवार वाले नाम का रौब दिखाकर जांच जल्दी करने की बात कर रहे थे जिसको लेकर कहासुनी हुई। वहीं विधायक के भाई का कहना है कि सेंटर के कर्मचारियों ने उनकी लाठी डंडो से पिटाई की और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।