Ayodhya News: राम की नगरी अयोध्या में लगेगा पर्यटकों का जमावड़ा, सांसद लल्लू सिंह विकास कार्यों की खुद कर रहे समीक्षा

Ayodhya News: अयोध्या आगमन के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी तरीके से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति का सामना करना ना पड़े इसके लिए बड़े पैमाने पर ताना-बाना बुना जा रहा है

Report :  NathBux Singh
Update:2022-10-18 12:22 IST

अयोध्या: सांसद लल्लू सिंह

Ayodhya News: अयोध्या राम की नगरी में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi Temple) की भव्यता को देखते हुए अयोध्या में पर्यटकों के आने की संभावनाओं का आकलन कर अयोध्या के चारों तरफ के आवागमन के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की योजनाएं अमल में आने लगी है जिसमें स्थानीय सांसद लल्लू सिंह (MP Lallu Singh) कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं के साथ डीपीआर तक बनवाने का काम कार्यस्थल पर जा जाकर कर रहे हैं।

अयोध्या आगमन के दौरान पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी तरीके से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति का सामना करना ना पड़े इसके लिए बड़े पैमाने पर ताना-बाना बुना जा रहा है जिस कड़ी में प्रथम दृष्टया सहादतगंज ओवर ब्रिज के बगल एक और ब्रिज बनाए जाने की योजना अमल में लाई जा रही है इसी तरह एफसीआई गद्दोपुर गोदाम के पास फोरलेन पर चढ़ने के लिए एक अलग से आवागमन हेतु सड़क बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है जबकि बूथ नंबर चार पर ओवर ब्रिज का भी निर्माण करने की कवायद की जा रही है।

बड़े पैमाने पर रामायण कालीन वृक्ष लगाए जाएंगे

सहादत गंज से अयोध्या तक समानांतर दोनों तरफ सीसी रोड सर्विस लेन बनाई जाएगी जिस पर आवागमन सुचारू रूप से चल सके यह सर्विस लेन बस्ती सड़क तक जाएगी इन सड़कों पर बड़े पैमाने पर रामायण कालीन वृक्ष लगाए जाएंगे और सड़क के दोनों तरफ रामायण कालीन चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे जो श्रद्धालुओं को अयोध्या आगमन के लिए प्रेरित करेंगी तथा उन्हें अयोध्या मेहलतेही रामायण कालीन स्वरूप प्रदर्शित होता दिखेगा।

सांसद लल्लू सिंह की परिकल्पना है कि अयोध्या राम मंदिर पहुंचने के लिए चारों तरफ चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया जाए जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को कहीं सड़क पर जाम से न जूझना पड़े जिस कारण अयोध्या के चारों तरफ चाहे गोंडा से आना हो बस्ती से आना हो बाराबंकी से आना हो प्रतापगढ़ सुल्तानपुर से आना हो सभी सड़कें फोरलेन की होंगी इसी तरह अकबरपुर जौनपुर सुल्तानपुर से चिलबिला की भी सड़कें फोरलेन की बनाई जाएगी।

फैजाबाद नगर के प्रमुख मौदहा रेलवे क्रॉसिंग पर परिक्रमा भी चलता है इसको देखते हुए यहां पर फोरलेन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिसमें दो लेन परिक्रमा मार्ग की तरफ होगा और दो लाइन सीधे कचहरी की तरफ उतरेगा जिससे मौदहा क्रॉसिंग पर लगने वाली जाम से जहां निजात मिलेगी वही परिक्रमा के दौरान भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की रेलवे फाटक बंद कर जो श्रद्धालुओं को रोकना पड़ता था इस समस्या से भी निजात मिलेगा।

अयोध्या के किनारे बन रहे रिंग रोड के निर्माण शीघ्र शुरू होगा- सांसद लल्लू सिंह

सांसद लल्लू सिंह ने बताया अयोध्या के किनारे बन रहे रिंग रोड के निर्माण का काम भी शीघ्र शुरू होगा जिसके लिए धन आवंटित हो चुका है निर्माण की प्रक्रिया चल रही है जिसमें जनवरी में टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अधिग्रहण का काम वह सर्वेक्षण का काम चल रहा है जिसमें तमाम जगह धन भी आवंटित हो गया है जिसमें प्रमुख रूप से धार्मिक स्थल मखौड़ा श्रृंगी ऋषि जैसे स्थानों पर काम भी शुरू होने वाला है प्रथम फेस में धार्मिक स्थलों के सौंदर्य करण व श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं क्या हो सकती है उसका निर्माण किया जाएगा जहां पर धन आवंटित हो गया है वहां पर धीरे-धीरे काम शुरू होने वाला है पूरी परियोजना बनने के बाद अयोध्या आगमन पर श्रद्धालुओं पर्यटक को रामायण काल की एक अनुभूति दिखाई पड़ेगी। इसी तरह पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए पूरे देश से अयोध्या को रेलवे व हवाई यात्रा से जोड़ने की कवायद जारी है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इच्छा के अनुसार ही अयोध्या में लता मंगेशकर जैसे संगीतकार का राम घाट अयोध्या में जिला की स्थापना की जा चुकी है।

Tags:    

Similar News