अयोध्या विवाद: फैसले की गिनती शुरू, वाराणसी में मुस्लिम समाज ने की दुआ

अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है। ये मामला न सिर्फ हिंदुओं बल्कि मुस्लिम समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। इ

Update: 2017-12-05 07:49 GMT
अयोध्या विवाद पर फैसले की उल्टी गिनती शुरू, वाराणसी में मुस्लिम समाज ने की दुआ

वाराणसी: अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर मंगलवार से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है। ये मामला न सिर्फ हिंदुओं बल्कि मुस्लिम समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर समाज के दोनों वर्गों की नजर लगी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुस्लिम समाज के लोगों ने दुआखानी की।

 

अयोध्या विवाद पर फैसले की उल्टी गिनती शुरू, वाराणसी में मुस्लिम समाज ने की दुआ

तिरंगे के साथ की दुआखानी

तिरंगे के साथ यहां मुस्लिम समाज के लोग अल्ला ताला से दुआ मांगी। ये दुआ देश में अमनो चैन के लिए थी। दो दशक तक अयोध्या के जिस विवादित ढांचे को लेकर सियासी रोटियां सेंकी गई। न जाने कितने बेगुनाहों का खून बहा, उसे लेकर फैसले की गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में कहीं फिर से समाज का ताना बाना ना टूटे इसे लेकर मुस्लिम समाज खुद की शरण में पहुंचा।

अयोध्या विवाद पर फैसले की उल्टी गिनती शुरू, वाराणसी में मुस्लिम समाज ने की दुआ

ना टूटे सामाजिक ताना बाना

मुस्लिम समाज के मुताबिक फैसला किसी के भी पक्ष में आये आपसी सौहार्द बना रहे। हालांकि इलाहबाद हाई कोर्ट के फैसले के विपरीत उन्हें इस बात की उम्मीद है की सुप्रीम कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिलेगा। वहीँ हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने हवन पूजन कर राम मंदिर के पक्ष में फैसले के लिए दुआ की।

Tags:    

Similar News